Viral Video: गाड़ी की सीट बेल्ट से बंदे ने बनाया घर का लॉक, जुगाड़ की पराकाष्ठा देख…

0
Viral Video: गाड़ी की सीट बेल्ट से बंदे ने बनाया घर का लॉक, जुगाड़ की पराकाष्ठा देख…
Viral Video: गाड़ी की सीट बेल्ट से बंदे ने बनाया घर का लॉक, जुगाड़ की पराकाष्ठा देख हिल जाएंगे आप

घर के लॉक के लिए बंदे ने बैठाया जुगाड़ Image Credit source: Instagram

दुनिया में चाहे जितनी भी कमी क्यों न हो जाए, लेकिन एक चीज है जो कभी खत्म नहीं हो सकती…वो है जुगाड़. इंसान जब किसी परेशानी या ज़रूरत का हल तुरंत ढूंढना चाहता है, तब उसकी क्रिएटिविटी का नया रूप सामने आता है. यही कारण है कि हमारे देश में जुगाड़ से जुड़े वीडियो लोगों के बीच काफी ज्यादा शेयर किए जाते हैं. जिन्हें देखकर हर कोई हैरान रह जाता है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सामने आया है. जहां एक बंदे ने जबरदस्त तरीके से लॉक बनाया है. जिसने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है.

कार में सफर करते समय आपने सीट बेल्ट तो हमेशा देखी होगी. ये ड्राइविंग के दौरान सुरक्षा का एक जरूरी हिस्सा है, जो हादसे की स्थिति में जान बचाने का काम करती है. गाड़ी स्टार्ट करते ही सबसे पहले ड्राइवर और पैसेंजर को इसे लगाना चाहिए… लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि यही सीट बेल्ट घर के दरवाजे का ताला बन सकती है? शायद नहीं. मगर एक शख्स ने ऐसा कर दिखाया और उसका वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

क्या दिखाई दे रहा इस वीडियो में?

वीडियो में साफ दिखाई देता है कि एक व्यक्ति ने कार की सीट बेल्ट के लॉकिंग सिस्टम को निकालकर अपने घर के दरवाजे पर फिट कर दिया. दरवाजे की एक तरफ सीट बेल्ट का बकल लगाया गया और दूसरी तरफ़ उसकी लॉकिंग क्लिप दीवार में फिट कर दी गई.

अब जैसे ही दरवाजा बंद किया जाता है, बेल्ट का लॉक आसानी से क्लिक करके लग जाता है। दरवाजा खोलना हो तो बस उसी तरह से बेल्ट अनलॉक कर दीजिए जैसे कार में किया जाता है.

कमाल कर दिया शख्स ने?

अगर आप वीडियो को पहली नजर में देखेंगे तो आपको ये जुगाड़ आसान लगेगा, लेकिन ये उतना है नहीं! दरअसल, आमतौर पर लोग दरवाजे के लिए महंगे- महंगे ताले और चेन लगवाते हैं. लेकिन इस शख्स ने न सिर्फ एक पुराना पार्ट रिसाइकल किया, बल्कि उसे बेहद उपयोगी भी बना दिया.

यहां देखिए वीडियो

इस तरह यह जुगाड़ सुरक्षा का काम भी कर रहा है और पैसे की बचत भी. लोगों को यह आइडिया इतना अनोखा लगा कि वीडियो कुछ ही घंटों में वायरल हो गया. कई लोग कमेंट में मजाक करते हुए कहने लगे कि अब चोर को भी दरवाजा खोलने के लिए सीट बेल्ट खोलना आना चाहिए, जबकि कुछ ने लिखा कि अगर दिमाग तेज़ हो तो पुरानी से पुरानी चीज भी काम आ सकती है. एक अन्य ने लिखा कि जुगाड़ की खासियत ही यही है कि यह सोच के दायरे से बाहर जाकर हल निकालता है। हमारी रोजमर्रा की ज़िंदगी में अक्सर छोटी-छोटी मुश्किलें आती रहती हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Tips And Tricks: प्याज दूर कर सकता है इतनी परेशानियां, जानें किन तरीकों से करें…| H-1B वीजा को लेकर बढ़ी टेंशन, ट्रंप ने बदला नियम, लाखों भारतीयों पर पड़ेगा असर – भारत संपर्क| Box Office Collection: निशाने से चूक गई ‘निशांची’, ‘अजेय’ भी पिछड़ी… ‘जॉली VS… – भारत संपर्क| Kannauj News: विधवा महिला से की शादी, घर छोड़कर भागी तो सनकी पति ने बच्चों … – भारत संपर्क| लालू फैमिली में सब ठीक नहीं? रोहिणी के पोस्ट से अब X तक आई सियासी लड़ाई