Viral Video: बारात में बैटमैन की गाड़ी लेकर पहुंचा दूल्हा, एंट्री देख हिल गए घराती और…


बारात में ऐसे पहुंचा दूल्हा Image Credit source: Social Media
सोशल मीडिया की दुनिया में इंडियन शादी से जुड़े वीडियो लोगों द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. रंग-बिरंगे कपड़े, शोर-शराबा, धमाल-मस्ती और शाही अंदाज…इंडियन शादी को खास बनाता है. अब चाहे शादी जहां भी ये जश्न का माहौल हर जगह एक जैसा रहता है. ऐसी एक ही शादी का वीडियो इन दिनों सामने आया है. जिसमें एक दूल्हा अजीबोगरीब तरीके से दुल्हन के पास पहुंचा है. जिसे देखने के बाद आप भी दंग रह जाएंगे क्योंकि इस लेवल की एंट्री आपने पहले कभी नहीं देखी होगी.
अक्सर आपने देखा होगा कि दूल्हा और दुल्हन एंट्री को लेकर खास ख्याल रखते हैं ताकि उनका ये पल लोगों के लिए हमेशा यादगार बन जाए. हालांकि इसके लिए लोग कई बार कुछ ऐसा करते हैं. जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं होती है. अब सामने आए इस वीडियो को ही देख लीजिए जिसमें दूल्हा दूल्हा घोड़े पर, बग्घी में या किसी लग्जरी कार में बैठकर नहीं आता बल्कि वो बैटमोबाइल की छत पर बैठकर अपनी दुल्हन को लेने के लिए पहुंचता है. इस क्लिप को लेकर ऐसा नजर आ रहा है कि ये दूल्हा पक्का बैटमैन का बड़ा फैन होगा.
यहां देखिए वीडियो
भारतीय शादियों में जहां परंपरा और आधुनिकता का मेल देखने को मिलता है, वहीं हर परिवार चाहता है कि उनकी बारात अलग और यादगार बने. इसी वजह से लोग तरह-तरह के आइडिया अपनाते हैं. कहीं डांसिंग बारात होती है, कहीं फ्लैश मॉब, तो कहीं लग्जरी कारों का काफ़िला. लेकिन थाईलैंड का यह वीडियो इस कड़ी में अब तक का सबसे अनोखा स्टाइल है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस दूल्हे को नाम फेनिल है और इसके इस स्टेप ने वहां मौजूद लोगों को चौंका दिया क्योंकि किसी को उम्मीद नहीं कि थी कि दूल्हा इस तरीके से दुल्हन के घर उसको लेने के लिए पहुंचेगा. ना सिर्फ वो बैटमैन की गाड़ी में आता है बल्कि वो मजे से नाचता हुआ दिखाई दे रहा है. जिसकी किसी ने उम्मीद नहीं कि होती है.
इस वीडियो को इंस्टा पर friendsstudio.in नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिसे खबर लिखे जाने तक हजारों लोग देख चुके हैं और कमेंट सेक्शन में अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि वाह! यही होती है ग्रैंड एंट्री. वहीं दूसरे ने लिखा कि अगर दूल्हा बैटमैन की कॉस्ट्यूम पहनकर शादी करता तो मज़ा दोगुना हो जाता. एक अन्य ने लिखा कि सबकी नज़र कार पर है, कोई दूल्हे की भी खबर ले लो.