Viral Video: ऐसे बनती है टेनिस बॉल, 22 करोड़ लोगों ने देखा यह वीडियो

0
Viral Video: ऐसे बनती है टेनिस बॉल, 22 करोड़ लोगों ने देखा यह वीडियो
Viral Video: ऐसे बनती है टेनिस बॉल, 22 करोड़ लोगों ने देखा यह वीडियो

वायरल हुआ टेनिस बॉल मेकिंग का वीडियोImage Credit source: Instagram/@smartest.worker

How Tennis Ball Are Made: क्या आपने कभी सोचा है कि जिस टेनिस बॉल से आप दोस्तों के साथ घंटों क्रिकेट खेलते हैं, वो आखिर बनती कैसे है? अगर नहीं, तो आज देख भी लीजिए. सोशल मीडिया पर एक वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जिसमें टेनिस बॉल के फैक्ट्री में बनने का पूरा प्रोसेस दिखाया गया है. इस वीडियो को अब तक 22 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं और 52 लाख से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है.

आज के दौर में ज्यादातर चीजें मशीनों से ही बनाई जाती हैं, और टेनिस बॉल भी उसी का नतीजा है. लेकिन इसकी मेकिंग की शुरुआत ऐसी है, जिसे देखकर आपको यकीन ही नहीं होगा कि ये एक गेंद बनने जा रही है.

टेनिस बॉल बनने की कहानी

वायरल हो रहे इस वीडियो में सबसे पहले रबर को एक मशीन में पीसते हुए दिखाया गया है. फिर उसे सीधा करके छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लिया जाता है. इसके बाद इन टुकड़ों को गोल सांचों में डालकर कम्प्रेस किया जाता है, जिससे वे गेंद का आकार ले लेते हैं.

फिर इन गोल खोलों को बीच से काटा जाता है. इसके बाद उन्हें फिर एक मजबूत गोंद की मदद से चिपकाया जता है. फिर इन गेंदों पर पीला कपड़ा चिपकाया जाता है और फिर सफेद लाइनें लगाई जाती हैं, जो देखने में बेहद खूबसूरत लगती हैं.

यह दिलचस्प वीडियो इंस्टाग्राम पर @smartest.worker नामक अकाउंट से दो साल पहले शेयर किया गया था, जो अभी भी ट्रेंड में बना हुआ है. इस वीडियो पर 15 हजार से ज्यादा कमेंट्स आ चुके हैं. एक यूजर ने लिखा, मुझे नहीं पता था कि टेनिस बॉल बनाने में इतनी मेहनत लगती है. एक और यूजर हम सिर्फ रिजल्ट देखते हैं, उसके पीछे की असल मेहनत को नहीं जानते. एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, फैक्ट्री मेकिंग वाकई में बहुत दिलचस्प है.

यहां देखिए टेनिस बॉल मेकिंग का वीडियो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

H1-B वीजा के लिए आज से 88 लाख वसूलेगा अमेरिका… किस पर लागू और किसे छूट, जानें भारत… – भारत संपर्क| ‘संपदा 2.0’ को मिला SKOCH गोल्ड अवॉर्ड, CM मोहन यादव बोले- यह सम्मान मध्यप्… – भारत संपर्क| Viral Video: ऐसे बनती है टेनिस बॉल, 22 करोड़ लोगों ने देखा यह वीडियो| Career Tips: मां बनने के बाद फिर से शुरू करना है करियर, तो इन 3 बातों का जरूर…| खरसिया पुलिस चौकी पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ता, उमेश पटेल की छवि खराब करने वाले भाजपा… – भारत संपर्क न्यूज़ …