Viral Video: नए ब्लॉगर के लिए बड़ा काम का है ये जुगाड़, बिना पैसे हो जाएगा ट्राइपॉड…


ऐसे बनाया जुगाड़ से ट्राइपॉड Image Credit source: Social Media
आज के दौर को अगर आप क्रिएशन का दौर कहे तो कुछ गलत नहीं होगा. अगर आप देखें तो असल में, कंटेंट क्रिएशन की दुनिया सिर्फ महंगे उपकरणों पर निर्भर नहीं है. हां, अच्छे कैमरे और एडवांस्ड गैजेट्स काम को आसान जरूर बनाते हैं, लेकिन असली फर्क आपकी सोच और प्रस्तुति से पड़ता है. अगर आप रचनात्मक हैं, तो साधारण मोबाइल और कुछ घरेलू जुगाड़ के सहारे भी शानदार कंटेंट बना सकते हैं. इसका एक परफेक्ट उदाहरण इन दिनों लोगों के बीच सामने आया है. जिसे देखकर लोग हैरान भी हो रहे हैं और तारीफ भी कर रहे हैं. खास बात यह है कि इस हैक के लिए आपको न तो कोई पैसा खर्च करना पड़ेगा और न ही किसी खास उपकरण की जरूरत होगी. इसके लिए जो सामान चाहिए, वह हर घर की रसोई में आसानी से मिल जाएगा.
आजकल लगभग हर कोई कंटेंट क्रिएटर बनने का सपना देख रहा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर सफलता पाने का ख्वाब अब सिर्फ बड़े नामों तक सीमित नहीं रहा. कॉलेज जाने वाले स्टूडेंट से लेकर गृहिणी और कामकाजी लोग तक अपने-अपने तरीके से कंटेंट बना रहे हैं. लेकिन समस्या यह है कि हर किसी के पास महंगे उपकरण खरीदने का बजट नहीं होता. कैमरा, ट्राइपॉड, लाइटिंग और मोबाइल होल्डर जैसे गैजेट्स की कीमत कई बार शुरुआती क्रिएटर्स की जेब पर भारी पड़ जाती है. अगर आप भी ऐसे ही लोगों में से है तो ये वीडियो आपकी मदद जरूर करेगा.
यहां देखिए वीडियो
वायरल वीडियो में एक महिला ने यह अनोखा तरीका दिखाया है. वह अपने मोबाइल फोन को स्थिर रखने के लिए ट्राइपॉड या स्टैंड का इस्तेमाल नहीं करती. इसके बजाय वह एक साधारण रसोई के सामान को लेकर उसका बेहतरीन इस्तेमाल करती है. सबसे पहले वह सब्जी भूनने वाली कलछी यानी बड़ी चमचे जैसी चम्मच को उठाती है. फिर फोन को उसके पीछे लगाकर एक मजबूत रबर से कसकर बांध देती है. फोन इस तरह कलछी से चिपक जाता है जैसे वह खास इसी काम के लिए बनाया गया हो.
इसके बाद वह कलछी को एक खाली प्लास्टिक डिब्बे, जो आमतौर पर चावल या आटे रखने के लिए इस्तेमाल होता है, उसमें सीधा गाड़ देती है. जैसे ही कलछी खड़ी हो जाती है, मोबाइल को मजबूती से सहारा मिल जाता है. अब बिना हिले-डुले, स्थिर और साफ वीडियो शूट करना आसान हो जाता है. इस वीडियो इंस्टा पर aparajita.debnath.161 नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिसे हजारों लोग देख चुके हैं और कमेंट सेक्शन में अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. कई लोगों ने इस जुगाड़ को कामयाब बताया है.