Viral Video: अपने घर की बाइक बचाने के लिए महिला ने बैठाया तगड़ा जुगाड़, तरकीब देख घूम…

0
Viral Video: अपने घर की बाइक बचाने के लिए महिला ने बैठाया तगड़ा जुगाड़, तरकीब देख घूम…
Viral Video: अपने घर की बाइक बचाने के लिए महिला ने बैठाया तगड़ा जुगाड़, तरकीब देख घूम जाएगा चोरों का दिमाग

बाइक बचाने का जबरदस्त जुगाड़ Image Credit source: Social Media

भारत में ऐसे जुगाड़ सिर्फ मनोरंजन के लिए नहीं, बल्कि लोगों की ज़रूरतों से पैदा होते हैं. कई बार जब संसाधन या सही साधन मौजूद नहीं होते, तब यही जुगाड़ काम आता है. हमारे गांवों और कस्बों में तो यह रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा है. कोई टूटी बाल्टी से पानी की मोटर बना लेता है, तो कोई पुराने पंखे के मोटर से खेती के उपकरण चला लेता है. इसी वजह से कहा जाता है कि इंडियन जुगाड़ अब एक शब्द नहीं, बल्कि सोचने का तरीका बन गया है. इसी जुगाड़ का एक वीडियो इन दिनों सामने आया है. जिसने हर किसी को हैरान कर दिया.

वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला अपनी बाइक के पास खड़ी है. वह पहले बाइक का क्लच दबाती है और फिर उसमें एक धातु का कड़ा (चूड़ी जैसा मोटा गोल छल्ला) लगा देती है. इसके बाद वह उस कड़े को बाइक के हैंडल और क्लच के बीच फंसा देती है ताकि क्लच अपनी सामान्य स्थिति में न लौट सके. फिर वह उस कड़े में एक छोटा ताला लगाती है और बाइक को छोड़कर चली जाती है. इस तरह, अगर कोई बाइक चोरी करने की कोशिश भी करे, तो क्लच लॉक होने की वजह से बाइक चल ही नहीं पाएगी.

क्या आखिर महिला ने?

इस अनोखे तरीके को देखकर लोग हैरान रह गए हैं. कोई इसे देसी सिक्योरिटी सिस्टम कह रहा है तो कोई इंडियन इंजीनियरिंग का नमूना. सोशल मीडिया यूज़र्स इस वीडियो पर तरह-तरह की रिएक्शन दे रहे हैं. किसी ने लिखा कि भारत में दिमाग लगाओ तो कुछ भी असंभव नहीं. तो किसी ने मजाकिया लहजे में कहा अब चोर भी सोच में पड़ जाएं?गे कि इसे कैसे खोला जाए.

सोशल मीडिया पर इस तरह के जुगाड़ वीडियो सिर्फ हंसी-मजाक के लिए नहीं, बल्कि प्रेरणा देने वाले भी होते हैं. ये दिखाते हैं कि सोचने और समझने की क्षमता कितनी ज़रूरी है. बड़ी-बड़ी मशीनें या टेक्नोलॉजी न होने के बावजूद, आम लोग अपनी समझ से ऐसे हल निकाल लेते हैं जो कई बार इंजीनियरों को भी चौंका देते हैं.

यहां देखिए वीडियो

बात करें इस वायरल वीडियो की, तो इसमें दिखाई गई महिला ने जो तरीका अपनाया है, वह भले ही पेशेवर तौर पर परफेक्ट न हो, लेकिन उसकी सोच काबिल-ए-तारीफ़ है. उसने बिना किसी महंगे उपकरण के, अपने पास मौजूद चीज़ों से बाइक की सुरक्षा का हल निकाल लिया. और यही जुगाड़ की असली खूबसूरती है—कम साधनों में बड़ा समाधान.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सूरजपुर का तक्षशिला मेधा परिसर युवाओं के लिए ‘ज्ञान तीर्थ – भारत संपर्क न्यूज़ …| कैश, सोना और चांदी… इंदौर में रिटायर्ड अफसर के ठिकानों पर रेड, मिली 18.50… – भारत संपर्क| दिमाग का दही कर देगी ये तस्वीर! बताइए क्या आपको इसमें कोई हेयर क्लिप दिखी?| सचिव व पूर्व सरपंच के खिलाफ जांच पूरी, करीब 16.50 लाख की…- भारत संपर्क| कोरबा में चल रहे भू विस्थापितों के आंदोलन को छत्तीसगढ़ बचाव…- भारत संपर्क