Viral Video: ट्रैक्टर को बंदे ने जुगाड़ से बनाया रोड रोलर, सड़क पर कलाकारी देख हैरान…


ट्रैक्टर जुगाड़ वायरल वीडियो Image Credit source: Perplexity
जुगाड़ के जादू हम इंडियंस ऐसा चलाते हैं, जिसे देखने के बाद यकीन मानिए अच्छे-अच्छे लोग हैरान रह जाते हैं. ये जादू ऐसा है कि हम लोगों का काम सस्ते में बना देता है. यही कारण है कि जुगाड़ से जुड़े वीडियो लोगों के बीच आते ही छा जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सामने आया है. जहां ट्रैक्टर को चलाने के लिए बंदे ने ड्रम का इस्तेमाल किया जो लोगों के बीच आते ही वायरल हो गया. इस क्लिप की मजेदार बात ये है कि बंदे ने अपना महंगा काम एकदम सस्ते में निपटा लिया.
ये बात हम सभी जानते हैं कि अगर ट्रैक्टर जैसे भारी वाहन में अगर किसी तरह की कोई दिक्कत आ जाए तो इसमें तगड़ा खर्चा आता है. हालांकि इन दिनों जो वीडियो सामने आया है. उसमें एक बंदे ने अपने अगले टायर का पैसा बचाने के लिए गजब का दिमाग लगाया और उसमें ड्रम को फिट कर दिया. बंदे का ये वीडियो जब लोगों के बीच सामने आया तो हर कोई बस देखता रह गया क्योंकि इस लेवल के जुगाड़ देखने के बाद हर कोई हैरान नजर आ रहा है
यहां देखिए वीडियो
India day by day 📈
What America used to say, what are you, today we say, what are you. pic.twitter.com/U5aYmbds0t— Reetesh Pal (@PalsSkit) July 22, 2025
वीडियो में नजर आ रहा है कि शख्स आगे वाले पहिए में ड्रम को सेट करके उसे ड्राइव करता हुआ नजर आ रहा है. इस क्लिप को देखने के बाद लोगों को ये गाड़ी ट्रैक्टर कम और रोड रोलर ज्यादा लग रही है. हैरानी की बात तो ये है कि ड्राइवर इसे मजे से चलाता भी नजर आ रहा है.
इस वीडियो को एक्स पर @PalsSkit नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिसे हजारों लोग देख चुके हैं और कमेंट सेक्शन में अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि इस तरह की हरकत कौन करता है भाई एक्सीडेंट हो सकता है. वहीं दूसरे ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा कि जुगाड़ तो अच्छा है लेकिन इसने तो ट्रैक्टर के साथ खेल कर दिया है. एक अन्य ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा कि ऐसे ही लोग अपना और दूसरों का एक्सीडेंट करवाते हैं.