Viral Video: ट्रांसफार्मर पर हाथों से तार बांधता नजर आया शख्स, काम के दौरान चमकती रही…

0
Viral Video: ट्रांसफार्मर पर हाथों से तार बांधता नजर आया शख्स, काम के दौरान चमकती रही…
Viral Video: ट्रांसफार्मर पर हाथों से तार बांधता नजर आया शख्स, काम के दौरान चमकती रही खतरनाक बिजली

स्टंट का हैरान करने वाला वीडियो Image Credit source: Social Media

सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे वीडियो सामने आते हैं जो या तो लोगों को हैरान कर देते हैं या फिर उनके मन में डर बैठा देते हैं. कई बार तो इनमें ऐसे दृश्य देखने को मिलते हैं जिन्हें देखकर इंसान एक साथ दंग भी रह जाता है, डर भी जाता है और समझ नहीं पाता कि आखिर कोई इतना जोखिम कैसे उठा सकता है. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ है, जिसने लोगों के बीच खौफ और हैरत दोनों पैदा कर दिए हैं.

वीडियो में एक शख्स बिजलीघर के अंदर खड़े बड़े ट्रांसफार्मरों के पास दिखाई देता है. हैरानी की बात यह है कि वह नंगे हाथों से बिजली के तारों को जोड़ रहा है. ये तार खुले हैं और उनमें से तेज चिंगारियां निकलती हुई साफ नजर आ रही है. आमतौर पर किसी भी इंसान के लिए यह काम मौत को न्योता देने जैसा है, लेकिन वीडियो में दिख रहा व्यक्ति बिना किसी डर के आराम से काम करता नजर आ रहा है. ये दृश्य देखकर ऐसा लगता है जैसे वह इस माहौल का आदी हो चुका हो.

खतरनाक है ये वीडियो

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि वह बिजलीघर के एक छोटे से हिस्से में मौजूद है. यहां बड़े-बड़े ट्रांसफार्मर रखे हैं, जिनके आसपास सामान्यत: कड़ी सुरक्षा व्यवस्था होनी चाहिए. आमतौर पर इस तरह की जगहों पर बिना सुरक्षा उपकरण और उचित ट्रेनिंग के किसी को जाने की अनुमति नहीं होती. मगर वीडियो में यह शख्स बिना किसी सुरक्षा साधन के तारों से खेलता हुआ दिखाई देता है. बिजली के नंगे तारों को छूना बेहद खतरनाक होता है.

जरा सी लापरवाही इंसान की जान ले सकती है. फिर भी यह व्यक्ति बिना किसी डर या घबराहट के उन्हें पकड़कर जोड़ता है. तारों को मिलाने पर हल्की-हल्की चिंगारियां लगातार निकल रही हैं. आम आदमी ऐसी स्थिति में एक पल भी टिक न पाए, लेकिन उसके चेहरे पर कोई फर्क नहीं दिखता.

वीडियो देख हैरान हुए लोग

यह दृश्य इतना चौंकाने वाला है कि देखने वाले की रूह कांप उठे. हर बार जब तारों से चिंगारी निकलती है, तो आसपास का माहौल और भी भयावह लगने लगता है. बिजली की चमक से पूरा क्षेत्र असुरक्षित नजर आता है, फिर भी उस शख्स का आत्मविश्वास जरा भी नहीं डगमगाता.

लोगों को यह वीडियो न केवल हैरान करता है बल्कि सोचने पर भी मजबूर करता है. आखिर कोई इंसान बिना सुरक्षा उपकरणों के इतने खतरनाक माहौल में कैसे काम कर सकता है? क्या यह उसकी विशेष ट्रेनिंग का नतीजा है या फिर वह अपनी जान जोखिम में डाल रहा है? इन सवालों का जवाब तो केवल वही शख्स दे सकता है, लेकिन इतना तय है कि इस तरह का नजारा किसी का भी दिल दहला सकता है.

यहां देखिए वीडियो

कुल मिलाकर, यह वीडियो लोगों को रोमांच और डर दोनों का अनुभव कराता है. जहां एक तरफ यह इंसान की हिम्मत और निर्भीकता दिखाता है, वहीं दूसरी तरफ यह भी याद दिलाता है कि बिजली से खेलना मौत से खेलना है. इसलिए ऐसे कामों में कभी लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Who Is Lady Moosewala: पिता मजदूर तो मां घरों में करती हैं काम…बेटी ने रैप से… – भारत संपर्क| IND-W vs PAK-W: पाकिस्तान के खिलाफ तो जीत गए, मगर टीम इंडिया को ये 3 गलतिया… – भारत संपर्क| इमरान खान की पार्टी के नेताओं को बड़ी राहत, खैबर पख्तूनख्वा सरकार ने आतंकवाद के सभी… – भारत संपर्क| Viral Video: ट्रांसफार्मर पर हाथों से तार बांधता नजर आया शख्स, काम के दौरान चमकती रही…| UPSC CDS 2 Results 2025: यूपीएससी जल्द घोषित करेगा सीडीएस 2 परीक्षा का रिजल्ट,…