Viral Video: जब बेटियों ने पापा को खिलाया घर का बना पिज्जा, देखने लायक है रिएक्शन

0
Viral Video: जब बेटियों ने पापा को खिलाया घर का बना पिज्जा, देखने लायक है रिएक्शन
Viral Video: जब बेटियों ने पापा को खिलाया घर का बना पिज्जा, देखने लायक है रिएक्शन

पिता को पिज्जा खिलाती हुई उनकी पत्नी

कभी सोचा है कि जब आपकी पसंद आपके घरवालों से मैच न करे, तो क्या होता है? सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही मजेदार वीडियो खूब छाया हुआ है, जिसने नेटिजन्स का दिल जीत लिया है. इसमें एक पिता का रिएक्शन देखकर आप अपनी हंसी पर कंट्रोल नहीं कर पाएंगे, जब उनकी बेटियां उन्हें घर का बना पिज्जा (Homemade Pizza) खाने को देती हैं.

वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बेटियों ने अपने पापा के लिए बड़े प्यार से घर पर पिज्जा बनाया है. लेकिन जब पिता को उनकी पत्नी पिज्जा खाने के लिए देती हैं, तो उनका रिएक्शन देखने लायक होता है. पिज्जा देखते ही वह कहते हैं, ये लसरा हटा दो. लसरा वाला नहीं खाएंगे. यहां वे चीज़ पुल को ‘लसरा’ कह कर संबोधित कर रहे हैं.

‘पापा ये लसरा नहीं Cheese है’

इसके बाद बेटियां समझाती हैं कि पापा ये लसरा नहीं, बल्कि पिज्जा में डलने वाली चीज़ (Cheese) है. लेकिन पिता को वो बिल्कुल भी पसंद नहीं आती, और वह पत्नी से कहते हैं, पनीर ही दे दो, वही खा लेंगे. वीडियो का सबसे मजेदार हिस्सा तब आता है, जब पत्नी पिज्जा पर पनीर रखकर उन्हें देती हैं, तो वह कहते हैं, पाव रोटी मत दो.

पिता की बातें और उनका देसी अंदाज इंटरनेट की पब्लिक को खूब पसंद आ रहा है. इंस्टाग्राम पर @ritzzz__2409 नामक हैंडल से शेयर हुए इस वीडियो को अब तक लाखों बार देखा जा चुका है और वीडियो पर नेटिजन्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.

यहां देखिए वीडियो

एक यूजर ने कमेंट किया, पाव रोटी हटाओ वाला जोरदार था. दूसरे ने चुटकी लेते हुए कहा, चलो अब किचन में जाकर दाल चावल बनाओ. एक अन्य यूजर ने लिखा, अरे चचा जी को मत बिगाड़ो. हटाओ लसरा वाला चीज़.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

स्विच बोर्ड पर जमा गंदगी की वजह से नहीं होंगे शर्मिंदा, इन 5 टिप्स से मिनटों में…| 6 मैच में जड़े 30 छक्के-24 चौके, संजू सैमसन फिर भी नहीं खेल पाएंगे फाइनल – भारत संपर्क| पद्मश्री कैलाश खेर और बैंड कैलासा की अद्भुत प्रस्तुति के साथ हुआ समारोह का भव्य समापन – भारत संपर्क न्यूज़ …| UPSSSC PET 2025 को लेकर इन बातों का दें ध्यान, 6-7 सितंबर को एग्जाम, सिर्फ एडमिट…| Neelam Giri in Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 में भोजपुरी एक्ट्रेस नीलम गिरी ने उड़ाया… – भारत संपर्क