Viral Video: नहीं देखी होगी रोटी सेकने की ऐसी टेक्निक, आग के साथ देसी कारीगर की कला…

0
Viral Video: नहीं देखी होगी रोटी सेकने की ऐसी टेक्निक, आग के साथ देसी कारीगर की कला…
Viral Video: नहीं देखी होगी रोटी सेकने की ऐसी टेक्निक, आग के साथ देसी कारीगर की कला देख दंग रह गए लोग

रोटी बनाने की ये टेक्निक है कमाल Image Credit source: Social Media

खाना चाहे कोई भी बनाए फिर चाहे वो महिला हो या पुरुष…सबसे मुश्किल काम यहां रोटी ही बनाना है. इसके हर स्टेप में जी-तोड़ मेहनत है. आटा गूंथने से लेकर रोटी बेलने और फिर उसे सेकने तक, हर स्टेप में मेहनत लगती है. अगर आपका ज़्यादातर समय एक रोटी बनाने में ही निकल जाता है, तो शायद ये वीडियो आपकी मदद कर सकता है. इस वीडियो को देखने के बाद आपको रोटी बनाना और उसे सेंकना एकदम बच्चों का खेल लगेगा. हालांकि बंदे ने जिस स्पीड से ये काम किया, उसे देखकर हर कोई हैरान है.

वीडियो में नजर आ रहा है कि बंदा जिस तरीके से रोटी को सेंक रहा है, उसे देखने के बाद हर कोई हैरान है. दरअसल बंदे ने यहां पूरी तरीके गैस को खोल रखा है. अब जैसे ही वो बेली हुई रोटी को आग में लगाता है…वो पककर तैयार हो जाती है जिसके लिए उसे कम ही मेहनत करनी है और ये नजारा एकदम किसी स्टंट की तरह दिखाई दे रहा है. अगर वीडियो को ध्यान से देखेंगे तो इस बात को समझ जाएंगे कि ये सालों की प्रैक्टिस का नतीजा है.

यहां देखिए वीडियो

वायरल वीडियो में एक शख्स रेस्टोरेंट या होटल की किचन में रोटियां सेंकता नजर आ रहा है, लेकिन उसके काम करने का स्टाइल बिल्कुल अनोखा है. वो एक तरफ ढेर सारी रोटियां बेलकर रख लेता है. इसके बाद वो तेज आंच पर बेहद फुर्ती और सफाई से रोटियां सेक रहा है. उसका ये स्टंट इतना स्मूथ और कॉन्फिडेंट होता है कि उसका काम करना देख लोगों को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है. जिस फ्लो और स्टाइल में वो रोटियां बनाता है, वैसा नजारा बहुत कम देखने को मिलता है. यही कारण है कि लोग उस शख्स के हुनर और जज़्बे के फैन हो गए हैं और यही वजह है कि यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

इस वीडियो को इंस्टा पर @Rupeshk14829210 नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिसे हजारों लोग लाइक कर चुके हैं तो वहीं लाखों लोग देख चुके हैं और इस वीडियो को देखने के बाद लोग इस पर मजेदार कमेंट कर रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Tara Sutaria Veer Pahariya: चौदहवीं का चांद वाइब्स… तारा सुतारिया ने वीर… – भारत संपर्क| स्वच्छता में मिली सफलता के बाद और सख्त हुआ सफाई विभाग,…- भारत संपर्क| भारत-इंग्लैंड सीरीज में नहीं मिला 1 मौका, अब सीधा बना उपकप्तान, ईशान किशन क… – भारत संपर्क| जांजी पहुंचे अनुसूचित जाति मोर्चा जिला अध्यक्ष चंद्रप्रकाश…- भारत संपर्क| एक्ट्रेस जो जवां रहने के लिए खाती है शिलाजीत, 40 की उम्र में भी है फिट