Viral: बच्चियों के सामने ज्ञान दे रहे थे चचा, पलटकर पूछ लिया कुछ ऐसा कि हो गई बोलती…


बच्चों के आगे अंकल की बोलती बंद!
Image Credit source: Instagram/@puneetshukla.up
एक मजेदार वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब छाया हुआ है, जिसमें दो मासूम बच्चियों को ज्ञान देना एक शख्स को भारी पड़ गया. दरअसल, शख्स की बातों पर बच्चियों ने कुछ ऐसे तीखे और मजेदार सवाल पूछे कि उसकी बोलती ही बंद हो गई. इस वीडियो ने नेटिजन्स को यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि कभी-कभी बच्चे बड़े-बड़ों को भी पीछे छोड़ सकते हैं.
वायरल हो रहे वीडियो में एक शख्स दो बच्चियों को स्कूल ले जाते हुए दिखाई दे रहा है. इसी दौरान शख्स उन्हें ज्ञान देना शुरू कर देता है. वह बच्चियों से कहता है, बेटा पढ़-लिखकर डॉक्टर बनना. फिर क्या था. एक बच्ची ने पलटकर कुछ ऐसा पूछ लिया कि शख्स सोचने पर मजबूर हो गया.
‘तुम क्यों नहीं बने डॉक्टर?’
वीडियो में आप देखेंगे कि जैसे ही शख्स अपनी बात खत्म करता है, एक बच्ची तुरंत पूछती है, तुम क्यों नहीं बने डॉक्टर? यह सुनकर शख्स का दिमाग चकराना शुरू ही हुआ था कि दूसरी बच्ची ने तो कमाल ही कर दिया. उसने पूछा, तुम्हारे समय में स्कूल बंद थे क्या? ये भी देखें: Viral Video: हेयरकट ने बनाया इस बच्चे को इंटरनेट सेंसेशन, ‘मिलियन डॉलर’ स्माइल ने लूटा करोड़ों का दिल!
जाहिर है, इन मासूम लेकिन करारे जवाबों ने शख्स की बोलती बंद कर दी. @puneetshukla.up इंस्टाग्राम हैंडल से यह वीडियो शेयर कर शख्स ने खुद कैप्शन में लिखा है, ज्यादा ज्ञान भी नहीं देना चाहिए. यह पोस्ट अब तक लगभग डेढ़ लाख से ज्यादा लाइक्स बटोर चुका है, और कमेंट सेक्शन में हंसने वाली इमोजी की बाढ़ आई हुई है.
यहां देखिए वीडियो, लोग बोले- गजब बेइज्जती है यार!
एक यूजर ने लिखा, बच्चियों के आगे अंकल की चालाकी तो धरी की धरी रह गई. दूसरे ने कहा, यह जोरदार था गुरु. एक अन्य यूजर ने मजाकिया लहजे में कमेंट किया, बच्चों से पंगा लेने की क्या जरूरत थी, अब भुगतो.