Viral: पहली बार एवोकाडो खाकर देसी परिवार ने बनाया ऐसा मुंह, Video देख नहीं रोक पाएंगे…


अरे मोरी मैया…जे क्या खिला दिया!Image Credit source: Instagram/@theeleganthobby
हम इंडियन्स को अपने देसी फल बहुत पसंद हैं. आम, केला, सेब और अमरूद से हमारा दिल ही नहीं भरता. ज्यादा से ज्यादा हुआ तो मौसमी फल खाने के साथ डॉक्टरों की वजह से कीवी भी चख लेते हैं. लेकिन जब बात एवोकाडो या ड्रैगनफ्रूट जैसे विदेशी फलों की आती है, तो हम सिर्फ इसलिए उनसे पीछा नहीं छुड़ाते कि वे महंगे बिकते हैं, बल्कि उनका स्वाद भी हमारे देसी जुबान को अक्सर रास नहीं आता. लेकिन कभी-कभी मन में एक बार उसे ट्राई करने का खुराफाती खयाल जरूर आता है.
कुछ ऐसा ही एक देसी परिवार के साथ हुआ, जिन्होंने महंगे एवोकाडो को ट्राय करने का सोचा, लेकिन खाते ही घरवालों ने ऐसा रिएक्शन दिया, जिसे देखकर यकीन मानिए आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे!
वायरल हो रहे वीडियो में आप देखेंगे कि एक महिला एवोकाडो को अच्छे से मैश करने के बाद उसे घर के हर मेंबर को चखाती है. इस दौरान बच्चे से लेकर घर के बड़े तक एक-एक कर एवोकाडो को चखते हैं. लेकिन पहला निवाला लेते ही सभी ऐसा मुंह बनाते हैं कि पूछिए ही मत. देखकर हंसी न छूट जाए, तो कहना. घरवालों ने ऐसे रिएक्ट किया, मानो उनके मुंह में जबरन करेला ठूंसा गया हो. कुछ ने तो खाते ही थूक दिया. ये भी देखें: Viral: दुकानदार ऐसे लगाते हैं ग्राहकों को चूना! आपके साथ न हो जाए खेला, देख लीजिए ये वीडियो
बच्चों का रिएक्शन तो फिर भी समझ में आता है, लेकिन घर के बड़े बुजुर्ग भी एवोकाडो खाने के बाद ऐसा मुंह बनाते हैं कि जैसे उनके मुंह में नीम की कड़वी पत्ती रख दी गई हो. वैसे, आपको बता दें कि कच्चा एवोकाडो थोड़ा कसैला लग सकता है. लेकिन पकने पर इसका स्वाद मलाईदार और नटी हो जाता है. शायद इन लोगों ने कच्चा एवोकाडो खाया होगा. ये भी देखें: 5 साल के बच्चे ने Amazon पर कर डाली 3 लाख की शॉपिंग, मम्मी-पापा के पैरों तले खिसकी जमीन!
पहली बार एवोकाडो खाकर देसी परिवार ने बनाया ऐसा मुंह
यह मजेदार वीडियो इंस्टाग्राम पर @theeleganthobby नामक पेज से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 10 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि कमेंट सेक्शन में मजेदार टिप्पणियों की बाढ़-सी आई हुई है. एक यूजर ने कमेंट किया, मुंह तो ऐसे बना रहे हैं, जैसे नीम खिला दी हो. दूसरे ने कहा, बचपन का एक ही नियम होता था- अगर हरा है, तो मत खाओ भैया. एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, ओवर एक्टिंग के 50 रुपये काटो. ये भी देखें: चोर भी सोच रहा होगा कहां फंस गया यार, लोगों ने पकड़कर दी ये अनोखी सजा