Viral: महिला ने मगरमच्छ को बच्चे की तरह गोद में उठाया, वीडियो देख लोग हैरान!


खतरनाक शौक!Image Credit source: Instagram/@thereptilezoo
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने देखने वालों के होश उड़ा दिए हैं. वायरल क्लिप में एक महिला खूंखार विशाल मगरमच्छ को बच्चे की तरह गोद में उठाए हुए दिख रही है. यह दृश्य इतना हैरतअंगेज है कि नेटिजन्स अपनी आंखों पर भरोसा नहीं कर पा रहे हैं.
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला खुद के जितने बड़े एक मगरमच्छ को बच्चे की तरह गोद में लिए हुए घूम रही है. मगरमच्छ इतना बड़ा और भयानक है कि इसे देखकर ही रूह कांप जाए, लेकिन महिला के चेहरे पर जरा भी खौफ नजर नहीं आ रहा है. बता दें कि यह एक ‘डार्थ गेटर’ है, जो मगरमच्छ की बेहद आक्रामक प्रजाति है.
कौन है यह महिला?
वीडियो में दिख रही यह महिला जूलियट ब्रुअर (Juliette Brewer) हैं, जो कैलिफोर्निया के फाउंटेन वैली में स्थित ‘द रेप्टाइल जू’ (The Reptile Zoo) की फाउंडर जे ब्रुअर (Jay Brewer) की बेटी हैं. 23 वर्षीय जूलियट सोशल मीडिया पर काफी मशहूर हैं और अपने पिता की ही तरह अक्सर सांप, मगरमच्छ और अन्य सरीसृपों के साथ अपने वीडियो और तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. ये भी देखें:Viral: 20 फीट के अजगर से बेखौफ खेलती दिखी बच्ची, वीडियो देख कर उड़ जाएंगे आपके होश!
यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @thereptilezoo अकाउंट से शेयर किया गया है, और इसे देखने के बाद नेटिजन्स लगातार अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने पूछा, तुम्हें डर नहीं लगता क्या? दूसरे ने लिखा, बहन दूर रहो इनसे, वरना कब लपक लेंगे पता भी नहीं चलेगा. ये भी देखें: Viral: यारों का ‘गरबा’ कनेक्शन! NRI दोस्त नहीं आ पाए तो शख्स ने किया ये इमोशनल जुगाड़; देखें वीडियो