विराट कोहली IPL 2024 के लिए लौटे भारत, RCB से जुड़कर शुरू करेंगे प्रैक्टिस,… – भारत संपर्क

विराट कोहली भारत लौटे ( Photo: AFP)
जैसी कि खबर थी, विराट कोहली 17 मार्च को भारत लौटेंगे, ठीक वैसा ही देखने को मिला है. विराट कोहली के भारत लौटने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी हैं. मतलब ये कि वो अब जल्दी ही अपनी IPL टीम RCB से भी जुड़ेंगे और उसके साथ अभ्यास करेंगे. विराट कोहली अपने बेटे अकाय के जन्म को लेकर क्रिकेट से दूर थे. क्रिकेट के मैदान से उनकी ये दूरी 2 महीने की रही. लेकिन, अब उनके भारत लौटने की खबर पर सामने आई ताजा तस्वीरों ने मुहर लगा दी है.
इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के शुरू होने से ठीक पहले ही विराट ने टीम इंडिया से छुट्टी ले ली थी. पहले खबर आई थी कि वो पहले दो टेस्ट से बाहर रहेंगे. फिर खबर आई कि विराट पूरी सीरीज में नहीं खेलेंगे. BCCI ने इसके लिए प्रेस रिलीज जारी कर कहा था कि हमें विराट के फैसले का सम्मान करना चाहिए. बाद में दूसरे बच्चे अकाय के जन्म की जानकारी विराट और अनुष्का की ओर से साझा तौर पर जारी की गई.
ये भी पढ़ें
अब सबसे ताजा अपडेट ये है कि विराट कोहली भारत लौट आए हैं. वो IPL 2024 में खेलेंगे और इसके लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कैंप से जुड़कर अभ्यास भी करेंगे. विराट कोहली बीते 2 महीनों से क्रिकेट से दूर हैं. उन्होंने अपना आखिरी मैच 17 जनवरी 2024 को अफगानिस्तान के खिलाफ T20 मैच के तौर पर खेला था. उसके बाद सीधे वो IPL 2024 में खेलते दिखेंगे.
THE GOAT HAS REACHED INDIA. 🐐 [Viral Bhayani]
– The wait is over for all cricket fans….!!!!pic.twitter.com/Vs2SPrG984
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 17, 2024
अकाय के जन्म के बाद विराट कोहली खेलेंगे पहला मैच
IPL 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को अपना पहला मैच 17वें सीजन के पहले ही दिन खेलना है. मतलब ये कि 22 मार्च को होने वाला IPL 2024 का ओपनिंग मैच ही RCB का होगा, जो कि डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के साथ वो खेलेगा. 15 फरवरी को बेटे अकाय के जन्म के बाद ये पहला मैच होगा, जिसे विराट कोहली खेलेंगे. ये मुकाबला चेन्नई के मैदान पर खेला जाएगा.