बैडमिंटन चैंपियनशिप के लिए अंडर 11 में विवान – श्रेष्ठा का…- भारत संपर्क

0

बैडमिंटन चैंपियनशिप के लिए अंडर 11 में विवान – श्रेष्ठा का चयन, अंडर 13 में आरव – अन्वेषा ने किया कमाल, सीधे मेन ड्रा में खेलेंगे

कोरबा। रविवार को एकलव्य स्पोट्र्स एरिना में स्टेट मिनी व सबजूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप के लिए जिले के खिलाडिय़ों की चयन स्पर्धा आयोजित की गई। कोरबा जिला बैडमिंटन एसोसिएशन (केडीबीए) के तत्वावधान में हुई स्पर्धा में अंडर 11 में बालक-बालिका वर्ग से विवान व श्रेष्ठा और अंडर 13 में आरव व अन्वेषा का चयन हुआ है। चारों विनर खिलाड़ी 5, 6 व 7 सितंबर को जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए बिलासपुर के टूर्नामेंट के मेन ड्रा में खेलेंगे। रविवार सुबह साढ़े 9 बजे से आयोजित चयन स्पर्धा में हिस्सा लेने बड़ी संख्या में खिलाड़ी एवं उनके अभिभावक एकलव्य स्पोट्र्स एरिना के डबल बैडमिंटन कोर्ट में पहुंचे थे। बालक व बालिका के दोनों आयुवर्ग के फाइनल मुकाबले काफी रोमांचक रहे। फाइनल मैच में प्रतिस्पर्धी खिलाडिय़ों ने काफी संघर्ष किया और बेस्ट ऑफ थ्री में एक एक पॉइंट्स से विजेता निर्णय हो सका। चयन स्पर्धा के विनर में अंडर 11 बालक में विनर विवान साहू, रनर अप वेदांत कौशिक, अंडर 11 बालिका में एकल एंट्री पर श्रेष्ठा साहू चयन मेन ड्रा के लिए किया गया। अंडर 13 बालक वर्ग में आरव विनर और आदित्य रनर अप रहे। अंडर 13 बालिका वर्ग में अन्वेषा विनर और रनर रवीशा अरोड़ा रनर अप रही। विनर के अलावा शेष खिलाड़ी अब अगले माह 3 और 4 सितंबर क्वालीफाइंग मैच खेलने का अवसर प्राप्त कर सकते हैं। इस अवसर पर उपस्थित रहे कोरबा जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक शर्मा, सचिव गोपाल शर्मा, डॉ शिरीन लाखे एकलव्य स्पोट्र्स एरिना के अध्यक्ष डॉ संजय अग्रवाल, सोनल फेलिक्स, जोगेश सामंतो, कोच सादाब, खिलाड़ी देवांशी बरेठ एवं मीडिया प्रभारी विकास पाण्डेय ने विजेता खिलाडिय़ों को अगले मुकाबलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने शुभकामनाएं प्रदान की। चयन स्पर्धा में बड़ी संख्या में बच्चों के पैरेंट्स उपस्थित रहे। स्पर्धा में अंडर 13 बालक वर्ग से भाग लेने वाले रुद्राक्ष पांडेय एवं अंडर 11 में सबसे छोटी आयु के खिलाड़ी रहे शिवांश पांडेय ने भी अपने खेल से सभी को प्रभावित किया।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Salman khan Ganesh Utsav: सलमान खान के घर गणपति उत्सव की धूम, माता-पिता के साथ… – भारत संपर्क| फैक्ट्री में ऐसे बनती है शीशे की जार, VIDEO देख नहीं होगा यकीन| *जिले से 204 श्रद्धालुओं को प्रभु श्रीरामलला दर्शन अयोध्या धाम के लिए रवाना…- भारत संपर्क| Lasith Malinga Birthday: बस मैकेनिक के बेटे ने IPL में कमाए 50 करोड़, झटके … – भारत संपर्क| मां-बाप ने ही कर दिया ‘अनाथ’, नवजात को कपड़े में लेपटकर खेत में फेंका; आखिर… – भारत संपर्क