DUSU Election 2025: डूसू चुनाव के लिए मतदान आज, दो पालियों में होगी वोटिंग, कल…


Dusu Election 2025Image Credit source: abvp fb
DUSU Election 2025: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) चुनाव के लिए आज, 18 सितंबर को वोटिंग होगी. मतदान दो सत्रों में होगा, दिन के कॉलेजों के छात्रों के लिए सुबह 8:30 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक और शाम की कक्षाओं के छात्रों के लिए दोपहर 3 बजे से शाम 7:30 बजे तक. नतीजे कल, 19 सितंबर को घोषित किए जाएंगे.
52 कॉलेजों के लगभग 2.8 लाख छात्र वोट डालेगें. इस बार चार प्रमुख पैनल पदों के लिए 21 छात्र चुनाव लड़ रहे हैं. मतदान के लिए इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) का इस्तेमाल किया जाएगा और मतगणना शुक्रवार को होगी.
कड़ी सुरक्षा में होता मतदान
डूसू चुनाव को बिना किसी व्यवधान के संपन्न कराने के लिए विश्वविद्यालय ने परिसरों में सुरक्षा कड़ी व्यवस्था की गई है. 195 मतदान केंद्रों पर लगभग 700 EVM के द्वारा वोटिंग होगी. राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) के प्रावधानों के तहत पहली बार तीसरे वर्ष के छात्रों को उपाध्यक्ष और संयुक्त सचिव पदों के लिए चुनाव लड़ने की अनुमति दी गई है.
ABVP, NSUI और SFI-AISA के बीच कड़ी टक्कर
डूसू चुनाव में चुनावों में RSS से संबद्ध अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP), कांग्रेस समर्थित भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ (NSUI) और वाम समर्थित SFI-AISA गठबंधन के बीच कड़ा मुकाबला होगा. अध्यक्ष पद के लिए एनएसयूआई की जोसलिन नंदिता चौधरी, वाम गठबंधन (एसएफआई और आइसा) की अंजलि और एबीवीपी की ओर से आर्य मान चुनावी मैदान में हैं.
नहीं निकाल पाएंगे विजय रैली
डूसू चुनाव परिणाम शुक्रवार, 19 सितंबर को घोषित किए जाएंगे. दिल्ली उच्च न्यायालय ने DUSU के विजयी उम्मीदवारों के विजय रैलियां आयोजित करने पर प्रतिबंध लगा दिया है. उच्च न्यायालय ने पुलिस, DU और नागरिक प्रशासन को चुनावों के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए हर संभव कदम उठाने का निर्देश दिया है.
पिछली बार किसने दर्ज की थी जीत?
2024 में NSUI और ABVP के बीच कड़ी टक्कर रही. दोनों ही पार्टियों ने दो-दो पदों पर जीत हासिल की थी. NSUI ने अध्यक्ष और संयुक्त सचिव पद पर जीत दर्ज की थी, जबकि ABVP ने उपाध्यक्ष और सचिव पद पर जीत हासिल की थी.
ये भी पढ़ें – NCERT के साथ करें 12वीं बोर्ड परीक्षा की तैयारी, कई फ्री कोर्स उपलब्ध