ऑस्ट्रेलिया के न्यूज चैनल के बुलेटिन पर चली महिला सांसद की भद्दी फोटोशॉप इमेज, फिर…

0
ऑस्ट्रेलिया के न्यूज चैनल के बुलेटिन पर चली महिला सांसद की भद्दी फोटोशॉप इमेज, फिर…

ऑस्ट्रेलिया के न्यूज चैनल के बुलेटिन पर चली महिला सांसद की भद्दी फोटोशॉप इमेज, फिर क्या हुआ

विक्टोरियन उच्च सदन की सबसे छोटी उम्र की सांसद जॉर्जी परसेल Pc @georgievpurcell

बीते दिनों एक्ट्रिस रश्मिका मंदाना का एक डीपफेक वीडियो आया था जिसनें लोगों को यह सोचने पर मजबूर कर दिया था कि टेक्नोलॉजी अगर किसी गलत हाथ में पड़ जाए तो क्या हो सकता है. लेकिन सोचने वाली बात यह भी है कि महिलाओं पर इस तरह के वीडियो या इमेज बनना कोई नई बात नहीं है. आप अपना सोशल मीडिया खोल के देखेंगे तो आज भी आपको बड़े चहरों की इस तरह की फोटोशॉप इमेज आसानी से मिल जाएंगी. लेकिन सोचिए अगर ऐसा किसी टीवी न्यूज़ चैनल पर हो जाए तो…

ऑस्ट्रेलिया के एक बड़े न्यूज चैनल के ग्राफिक्स डिपार्टमेंट ने भी कुछ ऐसा ही कर दिया जब वहां की एक महिला सांसद की भद्दी फोटोशॉप इमेज न्यूज पर चल गई. इस फोटो में महिला सांसद के शरीर के मध्य भाग को काफी गलत तरह से उजागर किया गया था. साथ ही महिला सांसद के सीने को भी तस्वीर में गलत तरह से पेश किया गया है.

ये भी पढ़ें- चीन वापस जाओ, वहीं तुम्हारा मुख्यालयकिससे ऐसा बोलीं नैंसी पेलोसी

क्या था मामला?

विक्टोरियन उच्च सदन की सबसे छोटी उम्र की सांसद जॉर्जी परसेल की तस्वीर के साथ यह छेड़छाड़ हुई. जॉर्जी बत्तखों के शिकार पर प्रतिबंध को अस्वीकार करने के सरकार के फैसले की आलोचना कर रही थीं. उनके इस बयान के साथ उनकी एक तस्वीर को बुलेटिन शो पर चलाया गया जिसमें उनके शरीर के भागों के साथ छेड़छाड़ हुई थी. इस तस्वीर को लेकर बवाल मच गया. परसेल ने समाचार चैनल को फटकार लगाने के लिए सोशल मीडिया एक्स पर अपनी ओरिजनल और छेड़छाड़ की गई फोटो को एक साथ पोस्ट किया. जॉर्जी का कहना था कि यह हादसा किसी मेल पॉलिटिशियन के साथ होता तो कैसा होता. यह ऑस्ट्रेलिया में महिला सांसदों के साथ होने वाले भेदभाव का प्रतीक है.

ये भी पढ़ें- जॉर्डन से इराक और सीरिया तक 165 हमलेइजराइल-हमास की जंग में अमेरिका को चुकानी पड़ रही भारी कीमत

न्यूज चैनल ने मांगी माफी

तस्वीर पर बवाल होने के बाद न्यूज चैनल ने माफी मांगते हुए बताया कि यह फोटोशॉप और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की गलती से हुआ है. नाइन मेलबर्न के समाचार निदेशक ह्यू नेलॉन ने अपने एक बयान में कहा कि हमारे ग्राफिक्स विभाग ने इस स्टोरी के लिए जॉर्जी की एक तस्वीर निकाली थी जिसे हमें हमारे चैनल के मापदंडों के हिसाब से छोटा-बड़ा करना था. उस प्रक्रिया के दौरान, फोटोशॉप ने एक ऐसी तस्वीर बनाई जो मूल के सही नहीं थी. यह हमारे संपादकीय मानकों को पूरा नहीं करता और इसके लिए हम मिस परसेल से तहे दिल से माफी मांगते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जब रात भर दर्द से तड़पते रहे मिथुन चक्रवर्ती, पैर से निकलता रहा खून – भारत संपर्क| वैभव सूर्यवंशी ने अपनी आंखों से वो देखा, जो भारतीय क्रिकेट में पहले नहीं हु… – भारत संपर्क| Hariyali Teej Saree Design: हरियाली तीज के लिए टीवी की अनुपमा की ये साड़ियां हैं…| डोनाल्ड ट्रंप की बड़ी जीत, ‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल’ अमेरिकी संसद से हुआ पास – भारत संपर्क| राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह से जान का खतरा, माता-पिता ने DGP को लिखा लेटर… – भारत संपर्क