War 2: 400 करोड़ी ‘वॉर 2’ डूबी, तो इस शख्स के 700 करोड़ की लग जाएगी वाट! – भारत संपर्क

0
War 2: 400 करोड़ी ‘वॉर 2’ डूबी, तो इस शख्स के 700 करोड़ की लग जाएगी वाट! – भारत संपर्क
War 2: 400 करोड़ी 'वॉर 2' डूबी, तो इस शख्स के 700 करोड़ की लग जाएगी वाट!

वॉर 2 के बाद क्यों खतरे में 700 करोड़?

War 2 Film Hrithik And Junior NTR: ऋतिक रोशन की ‘वॉर 2’ के लिए पिछले 6 दिन किसी भी तरह से खास नहीं रहे. उनकी 400 करोड़ में बनी फिल्म रिलीज हुई और देखते ही देखते मामला बिगड़ गया. यूं तो अभी फिल्म कमा रही है और आगे भी कमाएगी. लेकिन सवाल है कि क्या यह कलेक्शन फ्लॉप से बचा पाएगा? अबतक तो ऐसा होना नामुमकिन लगता है, पर देखो क्या पता YRF वाले जादू की छड़ी निकाल कुछ आबरा का डाबरा कर दे. पर उससे बहुत कुछ बदलेगा नहीं. वो कहते हैं न- आपकी जीत को लोग भूल जाते हैं, पर हार को याद रखा जाता है. ठीक उसी तरह अगर 400 करोड़ ‘वॉर 2’ डूबी, तो इस शख्स के 700 करोड़ पर बहुत बड़ा खतरा आ जाएगा.

जिस एक्टर के 700 करोड़ पर आज बात करेंगे, वो न ही YRF वाले हैं और न ही जूनियर NTR… अगर स्पाई यूनिवर्स की यह फिल्म पिटती है, तो स्पाई यूनिवर्स की पहली फ्लॉप फिल्म हो जाएगी. जो किसी झटके से कम नहीं. आगे भी नुकसान हो सकता है और अभी करोड़ों डूबना भी तय हो जाएगा. लेकिन सबसे बड़ा नुकसान ऋतिक को झेलना पड़ेगा. क्योंकि वो अब तीन जगह फंस गए हैं और तीनों ही रास्तों से किसी दूसरे पर दोष नहीं मढ़ पाएंगे.

700 करोड़ पर कैसे खतरा-खतरा?

War 2 का बड़ा दांव ऋतिक रोशन पर ही खेला गया था, क्योंकि वो ही मेन लीड थे. पर फिल्म के नुकसान का पूरा ठीकरा YRF और जूनियर एनटीआर पर फूट गया. लेकिन हर बार ऐसा नहीं होगा कि हार के बाद किनारे से निकलकर बच जाए. जब टीम हारती है, तो उस हार की जिम्मेदारी भी सबकी होती है. ऋतिक रोशन के लिए मामला बेहद मुश्किल होने वाला है. क्योंकि इसके बाद उन्हें Krrish 4 पर काम करना है. जिसमें एक्टिंग के साथ ही डायरेक्शन की जिम्मेदारी भी उनकी है. यहां तक कि आधा पैसा भी उनके घर से ही जाएगा. क्योंकि राकेश रोशन फिल्म को आदित्य चोपड़ा के साथ मिलकर बना रहे हैं. वहीं फिल्म का बजट 700 करोड़ बताया गया है. क्यों इस प्रोजेक्ट पर खतरा?

1. पिछली 2 फिल्मों का रिकॉर्ड: ऋतिक की ‘कृष 4’ को अगले साल फ्लोर पर लाने की प्लानिंग है. लेकिन उस फिल्म से पहले वो ‘फाइटर’ और ‘वॉर 2’ में दिखे. जहां भारत से फाइटर ने 200 करोड़ का कारोबार किया था. तो वहीं ‘वॉर 2’ का हाल आप देख चुके हैं. ‘फाइटर’ में बहुत बड़े-बड़े चेहरे एक साथ आए, पर फिल्म उस तरह परफॉर्म नहीं कर सकी, जैसी उम्मीद थी. जिसका असर आने वाले प्रोजेक्ट पर 100 फीसदी पड़ता है. किसी भी एक्टर का पिछली 2-3 फिल्मों में कैसा काम रहा, जनता इसे नोटिस करती है.

2. 3 बड़ी जिम्मेदारी: ‘कृष 4’ से पहली बार वो डायरेक्शन की दुनिया में कदम रख रहे हैं. यूं तो यह फैसला सुनने में बहुत अच्छा लगता है. पर असली परेशानी तब होगी, जब खुद एक-एक चीज करेंगे. अगर डायरेक्शन में फेल हुए, तो भी जनता की सुननी पड़ेगी और एक्टिंग में हुए तो भी उन्हें ही नुकसान होगा. अब क्योंकि पिता राकेश रोशन और आदित्य चोपड़ा फिल्म को मिलकर प्रोड्यूस करेंगे. तो पैसा भी घर से जा रहा है. इस पिक्चर में एक भी चूक ऋतिक को ही भारी पड़ेगी.

3. साख दांव पर: पिछली दो फिल्मों के हाल के बाद ऋतिक रोशन की साख भी दांव पर लगी है. अब क्योंकि सबकुछ वो खुद ही कर रहे हैं. या तो फिर मामला परफेक्ट रहे तो बच जाएंगे. पर खुद को प्रूफ करने में चूके, तो किसी दूसरे के सिर ठीकरा नहीं फूटेगा और करोड़ों का नुकसान होना भी तय. ऐसे में यह बहुत बड़ी जिम्मेदारी है. न सिर्फ बतौर डायरेक्टर, पर बतौर एक्टर भी. करियर को डूबने से बचाना ही होगा.

4. कृष फ्रेंचाइज: ऋतिक के साथ ही इस फ्रेंचाइजी की भी साख दांव पर है. जिसमें तीन फिल्में शामिल हैं. ‘कोई मिल गया’, ‘कृष’ और ‘कृष 3’. तीनों ही फिल्मों को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. अब उस सिलसिले को बरकरार रखने के लिए ऋतिक के लिए बेहद जरूरी है एक अच्छी फिल्म बनाना. खासकर इन फिल्मों की एक अलग ऑडियंस है, जिन्हें अपकमिंग फिल्म से काफी उम्मीद है. आप एक खराब फिल्म से सिर्फ पैसे नहीं हारते, बल्कि अपनी ऑडियंस को भी खो देते हैं. तो ऐसा होना किसी बड़े झटके से कम नहीं होगा.

Hrithik Krrish 4

5. बजट भी है सबसे बड़ी चिंता: यह एक सुपरहीरो फिल्म है, तो इस बार इसे एक अलग लेवल पर बनाने की प्लानिंग हुई है. खुद ऋतिक जुड़े हैं. इसका मतलब साफ है कि प्रोड्यूसर्स के दिमाग में कुछ नया प्लान है. वहीं रिपोर्ट्स से पता लगा कि बजट 700 करोड़ पहुंच गया है. अब इससे बड़ी चिंता क्या ही होगी? किसी भी फिल्म पर जितना मुश्किल करोड़ों रुपये लगाना है, उससे भी मुश्किल है बजट निकालना. ऋतिक को फूंक-फूंक कर कदम रखने होंगे, वरना 700 करोड़ की वाट लग जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

शराब से तौबा क्यों कर रहे हैं अमेरिका के लोग? 90 साल में ऐसा कभी नहीं हुआ जो अब हो… – भारत संपर्क| शहर में आवारा कुत्तों को आतंक, खौफ में राहगीर-वाहन चालक, 18 दिन में 93 लोगों को काटा – भारत संपर्क न्यूज़ …| War 2: 400 करोड़ी ‘वॉर 2’ डूबी, तो इस शख्स के 700 करोड़ की लग जाएगी वाट! – भारत संपर्क| PCB ने लिया बड़ा फैसला, 13 नए खिलाड़ियों को दिया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट – भारत संपर्क| DDA Recruitment 2025: डीडीए में नौकरी का मौका, 65 हजार रुपये महीना मिलेगी सैलरी,…