War 2 Event: बॉलीवुड में आने से क्यों घबराते हैं साउथ के सुपरस्टार? ऋतिक के… – भारत संपर्क

0
War 2 Event: बॉलीवुड में आने से क्यों घबराते हैं साउथ के सुपरस्टार? ऋतिक के… – भारत संपर्क
War 2 Event: बॉलीवुड में आने से क्यों घबराते हैं साउथ के सुपरस्टार? ऋतिक के सामने जूनियर NTR ने बताया

ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआरImage Credit source: X@@shreyasmedia

Hrithik Roshan And Jr Ntr War 2: साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर ऋतिक रोशन की फिल्म ‘वॉर 2’ से बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं. ये फिल्म 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. 10 अगस्त को हैदराबाद में इस फिल्म को लेकर प्री-रिलीज इवेंट का आयोजन हुआ, जिसमें ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर शामिल हुए. इवेंट में जूनियर एनटीआर ने ऋतिक की जमकर तारीफ की. साथ ही इस बारे में भी बताया कि साउथ के सुपरस्टार बॉलीवुड में आने से क्यों घबराते हैं.

इवेंट में जूनियर एनटीआर ने ऋतिक के लिए कहा, “75 दिन आपके साथ काम करके मैं बहुत कुछ सीखा हूं. मैं आपके साथ दोबारा स्क्रीन पर आने के लिए इंतजार नहीं कर सकता. इंतजार कर रहा हूं. मुझे अपना भाई मानने के लिए आपका शुक्रिया सर. खुलकर स्वागत करने के लिए आपका शुक्रिया.”

जूनियर एनटीआर ने एसएस राजामौली का किया जिक्र

साल 2022 में आई डायरेक्टर एसएस राजामौली की फिल्म RRR ने जूनियर एनटीआर को पैन इंडिया स्टार बना दिया था. इस चीज का जिक्र करते हुए जूनियर एनटीआर ने कहा, “मैं साउथ इंडिया से आता हूं. राजामौली सर का शुक्रिया, जिन्होंने कई सारी बाउंड्री को मिटा दिया, जो कि फिल्मों में साउथ और नॉर्थ के बीच है. पर फिर भी हर साउथ इंडियन के मन में एक थोड़ा सा डर होता है कि ये लोग (बॉलीवुड) आपको स्वीकार करेंगे या नहीं.”

एनटीआर ने ऋतिक से कहा, “लेकिन मैं आपसे कहा रहा हूं सर. आपका बहुत शुक्रिया सर मुझे खुलकर स्वीकार करने के लिए और गले लगाने के लिए, जो आपने पहले दिन खूबसूरती से मुझे गले लगाया था. मैं आपके साथ ‘वॉर 2’ के पल कभी नहीं भूल सकता हूं.”

ऋतिक रोशन ने क्या कहा?

इस प्री-रिलीज इवेंट में भारी तादाद में फैंस मौजूद थे. सभी के सामने स्टेज से ऋतिक ने जूनियर एनटीआर को अपना भाई कहा. ऋतिक ने कहा, “हम सब भाई हैं और परिवार हैं. तारक (जूनियर एनटीआर) और मैंने को-स्टार के तौर पर काम करना शुरू किया था और हमने रियल लाइफ में भाइयों की तरह खत्म किया.”

ऋतिक ने आगे फैंस से कहा, “मैं चाहता हूं कि आप सब मुझसे वादा करें कि आप सब मेरे भाई को इसी तरह हमेशा प्यार करेंगे, क्योंकि ये इस प्यार के काबिल है.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral Video: बैठे-बैठे दिल्ली मेट्रो में हुई जबरदस्त लड़ाई, मौका मिलते ही बंदे ने कर…| Amitabh Bachchan National Awards: अमिताभ बच्चन ने इन 4 फिल्मों के लिए जीते नेशनल… – भारत संपर्क| रायगढ़ में शातिर चोर गिरोह का पर्दाफाश; दो आरोपी गिरफ्तार, डेढ़ लाख की संपत्ति… – भारत संपर्क न्यूज़ …| बाबा कार्तिक उरांव ने जनजातीय समाज के उत्थान हेतु अपना जीवन किया समर्पित – मुख्यमंत्री विष्णु… – भारत संपर्क न्यूज़ …| पुश्तैनी जमीन को सरकारी बताकर अधिकारियों ने लगाया शासकीय…- भारत संपर्क