War 2 Vs Coolie: रजनीकांत की इस फिल्म में चाइल्ड आर्टिस्ट थे ऋतिक रोशन, 39 साल… – भारत संपर्क

0
War 2 Vs Coolie: रजनीकांत की इस फिल्म में चाइल्ड आर्टिस्ट थे ऋतिक रोशन, 39 साल… – भारत संपर्क
War 2 Vs Coolie: रजनीकांत की इस फिल्म में चाइल्ड आर्टिस्ट थे ऋतिक रोशन,  39 साल बाद उन्हीं से होगी सबसे बड़ी जंग

रजनीकांत और ऋतिक रोशन

War 2 Vs Coolie: भारतीय सिनेमा के इतिहास के सबसे बड़े क्लैश में से एक क्लैश 14 अगस्त को होने वाला है. जब बॉलीवुड के सुपरस्टार ऋतिक रोशन और साउथ सिनेमा के मेगास्टार रजनीकांत आमने-सामने होंगे. ऋतिक की फिल्म ‘वॉर 2’ और रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ दोनों एक ही दिन 14 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है. ऋतिक खुद से 23 साल बड़े दिग्गज रजनीकांत से भिड़ेंगे. लेकिन 39 साल पहले ऋतिक, रजनीकांत की फिल्म में चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में काम कर चुके हैं.

ऋतिक रोशन का ताल्लुक शुरू से ही फिल्मी दुनिया से रहा है. उनके पिता राकेश रोशन एक्टर-डायरेक्टर हैं. इसके चलते अभिनेता ने बचपन में ही फिल्मों में बतौर बाल कलाकार काम किया था. एक फिल्म में वो रजनीकांत के साथ भी नजर आए थे. जबकि अब 39 साल बाद वो रजनीकांत के सामने ही चुनौती पेश करने जा रहे हैं.

रजनीकांत की इस फिल्म में चाइल्ड आर्टिस्ट थे ऋतिक

ऋतिक रोशन और रजनीकांत साथ में काम कर चुके हैं. फिल्म थी ‘भगवान दादा’ जो 39 साल पहले यानी साल 1986 में रिलीज हुई थी. इस पिक्चर के उस वक्त ऋतिक सिर्फ 12 साल के थे. फिल्म में रजनीकांत के साथ उनके सीन थे. इस पिक्चर का हिस्सा श्रीदेवी, राकेश रोशन, डैनी डेंजोंगप्पा, ओम प्रकाश, विजय कश्यप जैसे कलाकार भी थे. फिल्म का डायरेक्शन ऋतिक के नाना जे. ओम प्रकाश ने किया था.

750 करोड़ रूपये है दांव पर

रजनीकांत की कुली और ऋतिक रोशन की वॉर 2 दनों ही बड़ी फिल्मेंं हैं. ये साल 2025 के साथ ही भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े बॉक्स ऑफिस क्लैश में से एक है. दो बड़े सुपरस्टार एक दूसरे के सामने होंगे और देखना होगा कि टिकट खिड़की पर आखिर कौन सा दिग्गज बाजी मारता है. इन फिमों के जरिए 750 करोड़ रुपये दांव पर लगे है. कुली का बजट 350 करोड़ रुपये है, तो वहीं वॉर 2 चार सौ करोड़ के बजट में बनी है.

वॉर 2 से जूनियर NTR कर रहे बॉलीवुड डेब्यू

वॉर 2 में ऋतिक के अलावा एक और बड़े सुपरस्टार दिखाई देंगे. इसमें विलेन का किरदार तेलुगु अभिनेता जूनियर एनटीआर ने निभाया है. इस फिल्म के जरिए उनका बॉलीवुड में डेब्यू हो रहा है. वहीं पिक्चर की लीड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

युवाओं के सपनों को लगेंगे पंख, बनेंगे 34 नए नालंदा परिसर,…- भारत संपर्क| तत्काल गिरफ्तार हों अडानी कंपनी के गुर्गे और जिम्मेदार अधिकारी: प्रेस क्लब – भारत संपर्क न्यूज़ …| ट्रंप ने अब बाइडेन को कोसा, कहा- मैं न होता तो यूक्रेन संघर्ष वर्ल्डवॉर थ्री में बदल… – भारत संपर्क| War 2 Vs Coolie: रजनीकांत की इस फिल्म में चाइल्ड आर्टिस्ट थे ऋतिक रोशन, 39 साल… – भारत संपर्क| हास्य कवि डॉ. दुबे अपनी हँसती-गुदगुदाती कविताओं के माध्यम से…- भारत संपर्क