आलू से फोन चार्ज होने वाला वीडियो देखा क्या? जानिए क्या है इसकी सच्चाई | charge… – भारत संपर्क

0
आलू से फोन चार्ज होने वाला वीडियो देखा क्या? जानिए क्या है इसकी सच्चाई | charge… – भारत संपर्क
आलू से फोन चार्ज होने वाला वीडियो देखा क्या? जानिए क्या है इसकी सच्चाई

क्या आलू से चार्ज हो जाएगा फोन? जानें सच.Image Credit source: instagram.com/lopeztips53

क्या आपको कभी ऐसे हालात का सामना करना पड़ा है जब आपके फोन की बैटरी खत्म हो रही हो और आस-पास चार्जिंग की कोई सुविधा ना हो? कई बार लोगों के साथ ऐसी सिचुएशन आ जाती है, जब वे फोन चार्ज नहीं कर पाते हैं. लेकिन दुनिया में लोग समस्या का समाधान ढूंढ ही लेते हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो में दावा किया जा रहा है कि आप आलू से अपना फोन चार्ज कर सकते हैं. इमरजेंसी में ये जुगाड़ आपके बहुत काम आ सकता है, लेकिन क्या सच में ऐसा है?

यह जगजाहिर है कि आलू एक नेचुरल इलेक्ट्रोलाइट है, यानी इसके अंदर से बिजली का करंट आसानी से आवाजाही कर सकता है. क्या इसके जरिए हम फोन को चार्ज भी कर सकते हैं? वीडियो में तो यही दिखाया गया है कि आलू और कोका-कोला की मदद से फोन चार्ज होता है.

ये भी पढ़ें

आलू से फोन चार्ज करने का वीडियो

दावा किया जा रहा है कि अगर आप कहीं फंस जाएं तो ये ट्रिक काम आ सकती हैं. आपकी कंफ्यूजन दूर करने के लिए हम वीडियो में किए गए दावे की सच्चाई बता रहे हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स एक बाउल में आलू रखता है. इसके बाद ऊपर से कोला-कोला डालता है. इसके बाद फोन चार्जर को आलू के अंदर घुसाता है. चार्जर केबल का दूसरा सिरा फोन से कनेक्ट किया जाता है और फोन चार्ज होने लगता है.

वायरल वीडियो का सच

हालांकि ये वीडियो गलत तरीके से बनाया गया है. वीडियो में दो चार्जर का इस्तेमाल किया गया है, लेकिन दोनों केबल को एक दिखाने की कोशिश की गई है. इसमें एक चार्जर तो आलू से कनेक्ट रहता है, लेकिन जिस केबल से बिजली आ रही है, वह दूसरे चार्जर से आती है. दूसरा चार्जर सॉकेट से जुड़ा होता है, जो असल में फोन को चार्ज करता है. आलू में जो चार्जर लगा है, उससे फोन चार्ज नहीं हो रहा है.

आपने ऐसा किया तो क्या होगा?

यह पूरी तरह से फेक वीडियो है, जिसमें वीडियो शूट करते समय छोटी सी ट्रिक का इस्तेमाल करके दो केबल को एक केबल के तौर पर दिखाया गया है. आप इस तरह आलू से फोन चार्ज नहीं कर सकते हैं.

अगर आप ऐसा करने की कोशिश करते हैं, तो चार्जर पिन को नुकसान पहुंचने का खतरा है. इसलिए इमरजेंसी में फोन चार्ज करने के लिए पावर बैंक एक बेहतर ऑप्शन है. आलू का इस्तेमाल केवल स्वादिष्ट डिश बनाने के लिए ही करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नक्सल प्रभावित जिलों में निर्माण कार्यों के लिए ‘जिला निर्माण समिति’ का गठन – मुख्यमंत्री… – भारत संपर्क न्यूज़ …| प्रीति जिंटा की टीम ने ऋषभ पंत का उड़ाया मजाक, लखनऊ को हराने के बाद ऐसे लिय… – भारत संपर्क| कैब ड्राइवर से पंगा लेना रजत दलाल को पड़ा भारी, ड्राइवर ने बीच रास्ते में उतार… – भारत संपर्क| *Big Breaking jashpur:-महिला सरपंच की धारदार हथियार से गला रेंतकर…- भारत संपर्क| 3.6 करोड़ सैलरी, रहना-गाड़ी सब फ्री, जानिए कहां से आया ये तगड़ा Job Offer