गणेश उत्सव पर सूट पहन छाईं चहल की रूमर्ड गर्लफ्रेंड RJ महवश, देखें तस्वीरें

सूट की बात करें तो, महवश की कुर्ती के दामन में मल्टी कलर का प्रिंट हुआ है, जिसमें मिरर वर्क भी है. इसके साथ मैचिंग पैंट वियर की है. वहीं, ऑरेंज दुपट्टा के साथ लुक को पूरा किया है. ये कॉन्बिनेशन कमाल का लग रहा है.