दिल्ली NCR में लगातार बारिश से बदला मौसम, घने कोहरे से राहत, आज इन राज्यों … – भारत संपर्क
दिल्ली में हुई झमाझम बारिश
दिल्ली एनसीआर में पूरी रात बारिश हुई है. इससे प्रदूषण के साथ कोहरा भी खत्म हो गया है. ठंड का असर भी कम रहा. संभावना है कि आज दिन में भी बारिश का दौर जारी रहेगा. यही स्थिति हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में भी बनने की संभावना है. वहीं लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. आज कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के अलावा उत्तराखंड में बर्फबारी भी हो सकती है.
मौसम की गतिविधियों पर नजर रखने वाली वेबसाइट स्काईमेट वेदर डॉट कॉम के मुताबिक दिल्ली में भले ही आज कोहरा साफ हो गया, लेकिन पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में सुबह और शाम का कोहरा जारी रहेगा. इन सभी राज्यों में दोपहर के वक्त धूप खिल सकती है. इस वेबसाइट ने पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, केरल, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है.
लद्दाख और हिमाचल में हो रही बर्फबारी
इस वेबसाइट के मुताबिक इस समय दो पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय की ओर बढ़ रहे हैं. इससे बिहार और आसपास के इलाकों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बन गया है. इसी प्रकार असम और आसपास के इलाकों पर भी एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना है. इसके चलते बुधवार को लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में कहीं हल्की से कहीं तेज बारिश हुई है. इन दोनों जगह जमकर बर्फबारी भी हुई है. इसी प्रकार पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, केरल और गंगीय पश्चिम बंगाल में झमाझम बारिश हुई है.
ये भी पढ़ें
यूपी बिहार में छाया रहा घना कोहरा
भारतीय मौसम विभाग ने बुधवार को पूर्वोत्तर के सिक्किम, असम, अरुणाचल प्रदेश और मेघालय में बारिश की रिपोर्ट दी है. हालांकि रात में पंजाब, हरियाणा और दिल्ली के कुछ हिस्सों में कोहरा छाया रहा. इसी प्रकार पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार और ओडिशा में घने कोहरे के चपेट में रहे. भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को न्यूनतम तापमान 11 डिग्री था, लेकिन गुरुवार को एक डिग्री की गिरावट दर्ज हुई है. वहीं शुक्रवार को तापमान में एक डिग्री और गिरावट होने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 9 डिग्री और अधिकितम 20 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.