Weather Forecast: सितंबर में गर्मी का अहसास! दिल्ली-यूपी में खिलेगी धूप,…


दिल्ली में सताएगी गर्मी
दिल्ली लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. साफ आसमान और तेज धूप दोपहर के समय लोगों का पसीना छुड़ा रही है. वहीं मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में दिल्ली के मौसम में कोई खास बदलाव की उम्मीद नहीं है. आसमान साफ रहेगा, जिसकी वजह से लोगों को तेज धूप का सामना करना पड़ेगा. तेज खिली धूप लोगों को गर्मी का अहसास करा रही है. हाल फिलहाल में गर्मी से तुरंत राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है. मौसम विभाग का अनुमान है कि आर्द्रता कम होने पर ही तापमान में गिरावट आएगी.
दिल्ली में रविवार को अधिकतम तापमान 35.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 0.9 डिग्री अधिक था, जबकि न्यूनतम तापमान 24.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 0.6 डिग्री कम है. वहीं आर्द्रता की बात की जाए तो 89 से 51 प्रतिशत के बीच आद्रता का स्तर रहा, आज कुछ इलाकों में बादल आए लेकिन थोड़ी ही देर में आसमान साफ हो गया, बारिश नहीं हुई.
दिल्ली में बढ़ेगा तापमान
मौसम विभाग की तरफ से कहा गया कि सोमवार को भी दिल्ली में आसमान साफ रहेगा और तेज धूप खिली रहेगी. अधिकतम और न्यूनतम तापमान में मामूली बढ़ोतरी हो सकती है, जो क्रमशः 35 और 25 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. वहीं दूसरी ओर, मानसून के मौसम में दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने रविवार को दिल्ली का AQI 127 दर्ज किया, जो मध्यम श्रेणी में माना जाता है.
यूपी में कैसा रहेगा मौसम?
वहीं उत्तर प्रदेश में मौसम को लेकर पुर्वानुमान जारी किया गया है. आईएमडी के मुताबिक राज्य में छिटपुट बारिश होने का अनुमान है. वहीं पश्चिम यूपी में आसमान साफ रहने से तेज धूप खिलेगी. जिसकी वजह से लोगों को उमश भरी गर्मी का सामना करना पड़ सकता है. जबकि पूर्वी यूपी में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है.
बिहार में बारिश से राहत
बिहार के तराई वाले इलाकों में बाढ़ जैसी स्थित बनी हुई है. कई जिलों के लोग बाढ़ से प्रभावित हैं. नेपाल से पानी आने से नदियां उफान पर हैं. हालाकिं जल्दी ही नदियों के जलस्तर में कमी देखने को मिल सकती है जिससे लोगों बाढ़ से राहत मिले सकती है. मौसम विभाग राज्य के अलग-अलग जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान जताया है.
पहाड़ी राज्यों में थमी बारिश की रफ्तार
उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में बारिश से लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. आईएमडी ने दोनों राज्यों के अलग-अलग जिलों में बारिश की संभावना जताई है. वहीं पर्वती इलाकों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है, लेकिन ज्यादातर जिलों में लोगों को भारी बारिश से आने वाले कुछ दिनों तक राहत है. उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़, नैनीताल और चंपावत समेत कई जिलों में वज्रपात होने सकता है.
राजस्थान का जानें हाल
राजस्थान में लोगों को भारी बारिश से राहत है, आने वाले दिनों में लोगों को उमश भरी गर्मी का सामना करना पड़ सकता है. राज्य के ज्यादातर जिलों में सोमवार को आसमान साफ रहने की उम्मीद है. मौसम विभाग के मुताबिक राज्य के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. वहीं इसको लेकर कोई अलर्ट भी जारी नहीं किया गया है.