लखनऊ में बदला मौसम का मिजाज, कब मिलेगी ठंड से राहत? | lucknow weather updat… – भारत संपर्क

0
लखनऊ में बदला मौसम का मिजाज, कब मिलेगी ठंड से राहत? | lucknow weather updat… – भारत संपर्क

लखनऊ के मौसम का हाल (1)
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में लोगों को सर्दी से राहत मिलती नजर आ रही है. लखनऊ की सुबह शनिवार को कोहरे और धुंध से हुई. इस दौरान आज यहां कि विजिबिलिटी 60 मीटर के आस-पास दर्ज की गई. आज सुबह के समय शहर में वाहन चालक हैडलाइट का इस्तेमाल करते दिखाई दे रहे थे. आज सुबह के समय यहां 6 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही थीं. लखनऊ मौसम विभाग के मुताबिक, राजधानी का अधिकतम तापमान आज 24 डिग्री सेल्सियस पहुंच सकता है. वहीं न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है.
विभाग की माने तो आज शहर में दिन में साफ मौसम रह सकता है. साथ ही धूप भी देखने को मिल सकती है, जिससे लोगों को सर्दी से राहत मिलती नजर आ रही है. मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार लखनऊ में अगले पांच दिनों में लोगों को ठंड से राहत मिल सकती है.
15 फरवरी के बाद शहर के तापमान में कुछ बदलाव हो सकते हैं. 11 से 12 फरवरी तक न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. अगले 5 दिनों में सुबह और शाम के समय हल्का कोहरा देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग की माने तो 13,14 और 15 फरवरी के बीच अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस पहुंच सकता है. साथ ही न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. इस दौरान सुबह और शाम के समय आसमान में बादल छाए रह सकते हैं. हालांकि, इस बीच दिन के समय धूप निकलने की भी संभावना जताई गई है.
ये भी पढ़ें

अयोध्या में साफ मौसम
वहीं अयोध्या वालों को आज ठंड से राहत मिलती दिखाई दे रही है. आज अयोध्या का तापमान 23 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. वहीं न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. आज शहर में दिन में धूप निकलने की संभावना जताई गई है.
बाराबंकी में ठंड से राहत
इसके अलावा बाराबंकी के लोगों को भी आज धूप देखने को मिल सकती है. आज बाराबंकी का अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. साथ ही न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CBSE ने 7 शहरों में शुरू किए नए रीजनल ऑफिस, जानें अब काम होने पर आपको कहां जाना…| मुख्यमंत्री साय का जापान प्रवास: छत्तीसगढ़ के लिए तकनीक, व्यापार और संस्कृति के नए… – भारत संपर्क न्यूज़ …| शेख हसीना की आवाज अब नहीं सुन पाएंगे बांग्लादेशी, यूनुस सरकार का नया फैसला – भारत संपर्क| 7KM लंबा, नीचे ओपन जिम से लेकर बास्केटबॉल कोर्ट तक… जबलपुर में MP का सबसे… – भारत संपर्क| हाथरस: अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति घोटाले में पूर्व प्रधानाचार्य अरेस्ट, 34 आरोप… – भारत संपर्क