Wednesday Season 2 Release Time in India: कब, कहां और कितने बजे देखें ‘वेडनेस डे… – भारत संपर्क


‘वेडनेस डे 2’ को कहां देख सकते हैं?
Wednesday Season 2 Release Time: इस वक्त जिन वेब सीरीज का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है, उनमें ‘वेडनेस डे का सीजन 2’ भी शामिल है. वेडनेस डे एडम्स एक बार फिर लौट आई हैं. नेवरमोर एकेडमी की कहानी इस बार ज्यादा खतरनाक बताई जा रही है. पर वेडनेस डे एडम्स उसका कैसे सामना करेंगी, यह हर कोई जानना चाहता है. जेना ऑर्टेगा यानी वेडनेस डे के इंडियन फैन्स भी उनकी दोबारा वापसी के लिए एक्साइटेड हैं. इस सीरीज को कब, कहां और भारत में कितने बजे देख सकते हैं ? सभी सवालों के जवाब आपको यहां मिलेंगे.
दरअसल नेटफ्लिक्स की इस पॉपुलर सीरीज में वेडनेस डे का किरदार जेना ऑर्टेगा निभा रही हैं. जिन्हें इंडिया में भी काफी पसंद किया जाता है. उनका एक अलग फैन बेस है. खासकर इस सीरीज के बाद उनके फैन्स की संख्या में इजाफा हुआ है, तो लोग उन्हें दोबारा वेडनेस डे बनकर खतरों से खेलता देखना चाहते हैं. लेकिन वो तो खतरों से खेल रही हैं, अब आप भी उन्हें देख पाएंगे, जान लीजिए टाइमिंग
कहां देखें ‘वेडनेस डे 2’
नेटफ्लिक्स की इस वेब सीरीज का आपको अब इंतजार नहीं करना होगा. जेना ऑर्टेगा की वेडनेस डे का सीजन 2 का पहला पार्ट 6 अगस्त, 2025 यानी आज आ गया है. जिसे नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया गया है. भारतीय फैन्स इसे 12 बजे से नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं, जो अब ओटीटी पर मौजूद है. हालांकि, अलग-अलग देशों में यह वेब सीरीज अलग टाइमिंग के हिसाब से स्ट्रीम हुई है. यूके में सुबह 8 बजे, ऑस्ट्रेलिया वेस्टर्न में दोपहर 3 बजे और ऑस्ट्रेलिया ईस्टर्न में शाम 5 बजे स्ट्रीम की जाएगी.
दूसरे सीजन में कितने एपिसोड?
वेडनेस डे के सीजन 2 के पहले पार्ट में केवल 4 एपिसोड शामिल हैं. सभी एपिसोड को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जा चुका है. वहीं दूसरे पार्ट में भी 4 एपिसोड होंगे. जिसे 3 सितंबर को स्ट्रीम किए जाने का प्लान है. बचे हुए एपिसोड यानी 5वें से लेकर 8वां एपिसोड आप दूसरे पार्ट में देख सकते हैं.
किसने लिखी है कहानी?
मिस्ट्री और सुपरनेचुरल दुनिया से भरी वेब सीरीज के पहले सीजन को काफी पसंद किया गया था. पहले सीजन में 8 एपिसोड थे, जिसकी एक कहानी वहीं खत्म हो गई थी. पहली बार दुनिया को वेडनेस डे एडम्स के बारे में पता लगा था. इस बार सीजन 2 में दो अलग-अलग पार्ट हैं. सीजन 2 के पहले एपिसोड को Here We Woe Again का टाइटल दिया गया है. जबकि दूसरे को The Devil you woe, तीसरा Call of the woe और चौथा- If these woes could talk नाम से है.
इस वेब सीरीज की कहानी अल्फ्रेड गॉफ़ और माइल्स मिलर ने मिलकर लिखी है. जो इसके क्रिएटर भी हैं. साथ ही टिम बर्टन ने सीरीज डायरेक्ट की है.