एक्टर बनने से पहले क्या करते थे सलमान खान? जैकी श्रॉफ की पिक्चर में किया था ये… – भारत संपर्क

0
एक्टर बनने से पहले क्या करते थे सलमान खान? जैकी श्रॉफ की पिक्चर में किया था ये… – भारत संपर्क
एक्टर बनने से पहले क्या करते थे सलमान खान? जैकी श्रॉफ की पिक्चर में किया था ये काम

सलमान खान

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान साल 1988 से लेकर अब तक हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में बतौर एक्टर काम कर रहे हैं. इन 37 सालों में अभिनेता ने अच्छा खासा नाम कमाया है और बॉलीवुड के इतिहास के सबसे बेहतरीन एक्टर में से एक के रूप में खुद को साबित किया है. खूब नाम और खूब शोहरत कमा चुके सलमान का एक्टिंग के प्रति लगाव 59 साल की उम्र में भी कम नहीं हुआ है. इस उम्र में भी वो बड़े पर्दे पर लीड एक्टर के रूप में नजर आ रहे हैं.

1988 में उन्होंने अपना एक्टिंग करियर फिल्म ‘बीवी हो तो ऐसी’ से शुरू किया था और 1989 की पिक्चर ‘मैंने प्यार किया’ से छा गए थे. लेकिन, क्या आप ये जानते हैं कि एक्टर बनने से पहले सलमान खान क्या काम करते थे? अगर आपके पास इस सवाल का जवाब नहीं है तो हम आपको बता देते हैं कि उन्होंने इससे पहले मशहूर एक्टर जैकी श्रॉफ की फिल्म के लिए काम किया था.

एक्टर बनने से पहले क्या करते थे सलमान?

एक्टर बनने से पहले सलमान खान ने असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम किया था. सलमान जैकी श्रॉफ की साल 1988 में आई फिल्म ‘फलक’ के असिस्टेंट डायरेक्टर थे. इस फिल्म का डायरेक्शन शशिलाल के नायर ने किया था. सलमान इसमें शशिलाल की मदद करते थे. इस दौरान सलमान, जैकी का भी खयाल रखते थे और उनके कपड़े-जूते भी संभालते थे.

Salman Khan11

फलक के सेट पर ही जैकी और सलमान के बीच अच्छा रिश्ता बन गया था. दोनों तब से एक दूसरे को जानते हैं और उनके बीच अब भी एक मजबूत बॉन्ड बना हुआ है. कभी जैकी की फिल्म के असिस्टेंट रहे सलमान ने बाद में अभिनेता के साथ कई फिल्मों में भी काम किया.

इन फिल्मों में साथ नजर आए जैकी-सलमान

सलमान खान और जैकी श्रॉफ की फिल्म ‘बंधन’ को काफी पसंद किया गया था. 1998 में आई इस पिक्चर में जैकी, सलमान के जीजा की भूमिका में नजर आए थे. इसका डायलॉग ‘जो जीजाजी बोलेंगे वो मैं करूंगा’ भी काफी पॉपुलर हुआ था. इसके बाद दोनों अभिनेताओं ने ‘क्यों की’ (2005), ‘वीर’ (2010) और ‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’ (2021) में भी साथ में काम किया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

वैभव सूर्यवंशी को बड़ा झटका, बीच मैदान हुआ कुछ ऐसा, टूट गया दिल – भारत संपर्क| रतनपुर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का सम्मान, पार्षद अर्चना…- भारत संपर्क| क्या शी जिनपिंग कराएंगे पुतिन और ट्रंप की दोस्ती? बीजिंग में हो सकती है खास मुलाकात – भारत संपर्क| भूपेश के भ्रष्ट बेटे कौन से पद पर,जो कांग्रेस कर रही…- भारत संपर्क| *भव्य कलश यात्रा के साथ मंगलवार से आरंभ होगा 100108 पार्थिव शिवलिंग पूजन…- भारत संपर्क