24 साल पहले क्या हुआ था? जब ऋतिक को छोड़ अभिषेक के साथ काम करना करीना को पड़ा… – भारत संपर्क
करीना कपूर-ऋतिक रोशन-अभिषेक बच्चन
करीना कपूर पिछले 24 सालों से बॉलीवुड में काम कर रही हैं. जहां एक तरफ अपने लंबे करियर में उन्होंने कई हिट-सुपरिहट फिल्में दी हैं तो वहीं दूसरी तरफ उनकी कई फिल्में फ्लॉप भी रही हैं. करीना ने जिस फिल्म के जरिए बॉलीवुड में कदम रखा, वो पिक्चर भी बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल नहीं दिखा पाई थी और एवरेज साबित हुई थी.
करीना ने साल 2000 में रिलीज हुई फिल्म रिफ्यूजी से बॉलीवुड में एंट्री मारी थी. इस पिक्चर में उनके अपोजिट अभिषेक बच्चन थे. ये अभिषेक और करीना दोनों की ही पहली फिल्म थी. रिपोर्ट की मानें तो इस फिल्म का बजट तकरीबन 15 करोड़ था. और ये घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ अपने बजट से महज 2 करोड़ ज्यादा ही कमाई कर पाई थी. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि रिफ्यूजी से डेब्यू करने से पहले करीना के पास एक और दूसरी फिल्म का ऑफर आया था और वो पिक्चर ब्लॉकबस्टर रही थी.
ऋतिक की फिल्म को किया था रिजेक्ट
जिस फिल्म की हम बात कर रहे हैं वो है कहो ना प्यार है. इसमें ऋतिक और अमीषा पटेल लीड रोल में नजर आए थे. ये पिक्चर इन दोनों ही सितारे की पहली फिल्म थी. इसे ऋतिक के पिता राकेश रोशन ने डायरेक्ट किया था और अमीषा से पहले उन्होंने इसका ऑफर करीना कपूर को दिया था, लेकिन उन्होंने इस फिल्म में काम करने के लिए मना किया था और कहो ना प्यार के बजाय रिफ्यूजी के डेब्यू करने का फैसला किया था.
ये भी पढ़ें
करीना ने क्यों रिजेक्ट की थी ऋतिक की फिल्म?
करीना कपूर ने कहो ना प्यार है इसलिए रिजेक्ट की थी, क्योंकि उनका मानना था कि इस फिल्म का ज्यादा फोकस ऋतिक के रोल पर था. एक पुराने इंटरव्यू में करीना ने कहा था कि इस फिल्म में अमीषा पटेल के रोल को कम ध्यान मिला था और पूरा फोकस ऋतिक पर था. इस फिल्म ने दुनियाभर में 80 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी. साथ ही अलग-अलग केटेगरी में इस पिक्चर ने 92 से ज्यादा अवार्ड्सअपने नाम किए थे.