What India Thinks Today: दुनिया का कोई देश अच्छी कानून…- भारत संपर्क

0
What India Thinks Today: दुनिया का कोई देश अच्छी कानून…- भारत संपर्क
What India Thinks Today: दुनिया का कोई देश अच्छी कानून व्यवस्था के बिना तरक्की नहीं कर सकता, बोले अभय भूतड़ा

पूनावाला फिनकॉर्प के अभय भूतड़ा

भारत इस समय तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है. मौजूदा मोदी सरकार की ‘डिजिटल इंडिया’ पहल ने डिजिटल और टेक सॉल्यूशंस के नए मार्केट को विस्तार दिया है. लेकिन किसी भी देश की तरक्की मजबूत कानून व्यवस्था के बिना पूरी नहीं हो सकती. ये कहना है पूनावाला फिनकॉर्प के एमडी अभय भूतड़ा का, जो यहां टीवी9 नेटवर्क के ग्लोबल समिट ‘What India Thinksn Today’ के उद्घाटन सत्र को संबोधित कर रहे थे.

अभय भूतड़ा ने कहा कि किसी भी देश की ग्रोथ के लिए वहां बिजनेस को सहयोग प्रदान करने वाला वातावरण, आम लोगों की रक्षा और सुरक्षा तो जरूरी है ही. लेकिन कोई भी देश तब तक तरक्की नहीं कर सकता जब तक कि वहां मजबूत कानून व्यवस्था ना हो.

अमित शाह ने किया अभूतपूर्व काम

पूनावाला फिनकॉर्प के एमडी अभय भूतड़ा ने अपने संबोधन में कहा कि वह इस मामले में देश के गृह मंत्री अमित शाह के मजबूत नेतृत्व के कायल हैं. उन्होंने कई बोल्ड स्टेप्स लेकर भारत और यहां के नागरिकों की सुरक्षा, शांति और सौहार्द को कायम किया है.

ये भी पढ़ें

अभय भूतड़ा ने कहा कि भारत में डिजिटाइजेशन पहल हुई हैं. इसकी वजह से भारत में समावेशी ग्रोथ देखी जा रही है. इतना ही नहीं भारत अब ग्लोबल इकोनॉमिक प्लेटफॉर्म पर अपनी पहचान नए सिरे से लिख रहा है. भारत अब दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है.

अटल इनोवेशन मिशन ने खोले रोजगार के रास्ते

अभय भूतड़ा ने ये भी कहा कि डिजिटल इंडिया जैसी पहल ने डिजिटल क्रांति लाई है. वहीं अटल इनोवेशन मिशन ने इनोवेशन और एंटरप्रेन्योरशिप के कल्चर को आगे बढ़ाया है. अटल मिशन ने इकोनॉमिक ग्रोथ और जॉब क्रिएशन को बढ़ावा दिया है. डिजिटाइजेशन, इनोवेशन, डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर और नई तकनीकों को अपनाने पर फोकस के साथ, उन्हें भरोसा है कि 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त कर लिया जाएगा. भारत में एक राष्ट्र के तौर पर विश्वगुरु बनने की सभी क्षमताएं हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय क्रेडा के नवनियुक्त अध्यक्ष…- भारत संपर्क| छा गए दिलजीत दोसांझ…हॉलीवुड स्टार विल स्मिथ से कराया भांगड़ा, जमकर नाचे दोनों,… – भारत संपर्क| *Big breaking jashpur:- सरपंच की बेटी का घर से कुछ ही दुरी पर इस हाल में…- भारत संपर्क| रेप के आरोपी से सीखी बॉलिंग, अब IPL 2025 में कहर बरपा रहा दिल्ली कैपिटल्स क… – भारत संपर्क| भारत की वजह से ChatGPT को हुआ फायदा, Ghibli ने बनाया रिकॉर्ड – भारत संपर्क