What India Thinks Today: स्टार्टअप से लेकर फिनटेक तक, बदलते…- भारत संपर्क

0
What India Thinks Today: स्टार्टअप से लेकर फिनटेक तक, बदलते…- भारत संपर्क
What India Thinks Today: स्टार्टअप से लेकर फिनटेक तक, बदलते भारत पर अपनी बात रखेंगे अमूल और SBI के ये दिग्गज

व्हाट इंडिया थिंक्स टुडे समिट में बदलते भारत पर अपनी बात रखेंगे अमूल और SBI के ये दिग्गज

What India Thinks Today: दुनिया के लगभग देश इस समय मंदी की चपेट से गुजर रहे हैं. इस बीच भारत एक ऐसा देश है, जो तेजी से विकास कर रहा है. इंडिया के इस सफलता के पीछे फिनटेक सेक्टर का बड़ा हाथ है. इतना ही नहीं अमूल जैसी कंपनियों ने भी इकोनॉमी को बूस्ट करने में काफी योगदान दिया है. इन सेक्टर से जुड़े लोग भारत के भविष्य को लेकर क्या सोचते हैं? यह एक बड़ा सवाल है. इस सवाल का जवाब देने के लिए देश के नंबर-1 न्यूज नेटवर्क TV9 के What India Thinks Today सम्मेलन में अमूल के MD जयेन मेहता आ रहे हैं. साथ में SBI के पूर्व चेयरमैन और वर्तमान में भारत पे के चेयरमैन रजनीश कुमार भी शिरकत करेंगे.

व्हाट इंडिया थिंक्स टुडे का ये दूसरा एडिशन है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत इस महासम्मेलन में कई शख्सियतें एक साथ-एक मंच पर होंगी. बिजनेस जगत की बात करें तो कई मशहूर वेंचर कैपिटलिस्ट, सीए, कंपनियों के सीईओ और चेयरमैन भी इस कार्यक्रम में शिरकत करने जा रहे हैं.

अमूल के MD जयेन मेहता?

अमूल ब्रांड की वैल्यू 61 हजार करोड़ रुपए से अधिक की है, जिस पर गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन का होल्ड है. जब कंपनी के एमडी के रूप में जयेन मेहता ने अपना पद संभाला था, तब उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि डेयरी प्रोडक्ट्स बनाना और बेचना कंपनी का कोर बिजनेस है, लेकिन कंपनी ग्रोथ के लिए वो अब नॉन डेयरी बिजनेस की ओर भी फोकस करेगी. जयेन मेहता 1991 में पहली बार अमूल के साथ जुड़े थे. उन्होंने ब्रांड मैनेजर, ग्रुप प्रोडक्ट मैनेजर और जनरल मैनेजर के रूप में काम किया. जयन मेहता ने अप्रैल-सितंबर 2018 से अमूल डेयरी के प्रभारी एमडी के रूप में भी काम किया है. बता दें कि इस सम्मेलन में जयेन भारत के स्टार्टअप इंडिया के सस्टेन करने और उसके विकास करने पर बात करेंगे.

ये भी पढ़ें

भारत पे के चेयरमैन रजनीश कुमार?

कभी देश में प्राइवेट सेक्टर का पांचवा सबसे बड़ा बैंक रहा Yes Bank भारी संकट में फंसा था, तब उस समय उसे उबारकर बाहर निकालने की जिम्मेदारी रजनीश कुमार को दी गई थी. उन्होंने इसका रिजल्ट भी दिया था. वह एसबीआई के चेयरमैन भी रह चुके हैं. अभी वह भारत पे के चेयरमैन हैं. रजनीश कुमार के पास बैंकिंग सेक्टर में 40 साल से भी अधिक का अनुभव है. वह क्रेडिट, प्रोजेक्ट फाइनेंस, फॉरेन एक्सचेंज और रिटेल बैंकिंग से जुड़े काम को हैंडल कर चुके हैं.

आपको जानकर हैरानी होगी कि आज जो आप YONO ऐप इस्तेमाल करते हैं, उसे भी उन्हीं के नेतृत्व में शुरू किया गया था. न्यूज 9 के व्हाट इंडिया थिंक्स टुडे सम्मेलन में वह बैंकिंग सेक्टर की ग्रोथ और भारत में बदले फिनटेक परिदृश्य पर अपनी राय रखेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आपातकाल में लोकतंत्र को खत्म कर दिया गया था… CM मोहन यादव का कांग्रेस पर … – भारत संपर्क| भारत पाकिस्तान की टक्कर 19 जुलाई को होगी, एशिया कप के शेड्यूल का ऐलान | ind… – भारत संपर्क| Raigarh News: उप मुख्यमंत्री अरूण साव निर्माण कार्यों की प्रगति…- भारत संपर्क| Indian 2 Trailer: करप्शन और नाइंसाफी मिटाने लौटा ‘हिंदुस्तानी’, कमल हासन ने लूट… – भारत संपर्क| किसानों और छात्रों को सौगात… CM मोहन यादव ने मंत्रिपरिषद की बैठक में लिये… – भारत संपर्क