What India Thinks Today:बात होगी देश की इकोनॉमी के हर पहलू…- भारत संपर्क

0
What India Thinks Today:बात होगी देश की इकोनॉमी के हर पहलू…- भारत संपर्क
What India Thinks Today:बात होगी देश की इकोनॉमी के हर पहलू पर, महामंच पर जुटेंगे कारोबार के ये दिग्गज

WITT के महामंच पर जुटेंगे कारोबार के दिग्गजImage Credit source: TV9 Graphics

देश के नंबर-1 न्यूज नेटवर्क TV9 का विचारों का महामंच सज चुका है. इस ग्लोबल समिट ‘What India Thinks Today’ में देश-विदेश की कई नामचीन हस्तियां शिरकत करने वाली हैं. इस साल इस महाकुंभ का ये दूसरा संस्करण है जिसका आगाज आज से होने जा रहा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वक्तव्य के लिए कल तक हम सबको इंतजार करना होगा. दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था यानी इंडिया की इकोनॉमी पर भी इस कार्यक्रम में बात होगी और यहां कारोबार की दुनिया के भी कई दिग्गज साथ जुटेंगे.

टीवी9 के ‘व्हाट इंडिया थिंक्स टुडे’ के पहले दिन कारोबार जगत की दुनिया से पूनावाला फिनकॉर्प के एमडी अभय भूटाडा देश के फाइनेंस सेक्टर की बात करेंगे. वहीं भारत की बढ़ती ताकत, दुनिया में बनती ब्रांड इमेज और सॉफ्ट पॉवर के रूप में नई पहचान की रुपरेखा पर चर्चा होगी अमिताभ कांत से. अमिताभ कांत जी20 इंडिया के शेरपा भी रहे और इससे पहले वह मोदी सरकार में नीति आयोग के सीईओ भी रह चुके हैं.

इंफ्रा से लेकर स्टार्टअप तक की ताकत दिखेगी

भारत ने किस तरह अपने इंफ्रास्ट्रक्चर को डेवलप किया, जो भविष्य में उसे एक नई वैश्विक ताकत बनाएगा. वहीं कैसे भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम है. इन सबके बारे में बात करने के लिए सरकार और कारोबार जगत के दिग्गज महामंच पर जुटेंगे. देश के इंफ्रा पर बात होगी केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव से. वहीं स्टार्टअप पर बात करेंगे 108 कैपिटल की सुषमा कौशिक, मामाअर्थ की गज़ल अलघ, नो ब्रोकर के अखिल गुप्ता और अमूल के एमडी जयेन मेहता से.

ये भी पढ़ें

बात हकदारी की, बात भविष्य की

कारोबार की दुनिया में महिलाओं की बढ़ती हकदारी पर बात करने शुगर कॉस्मेटिक्स की विनीता सिंह, सुप्रीम कोर्ट की सीनियर एडवोकेट मेनका गुरुस्वामी, श्रादुल अमरचंद मंगलदास कंपनी की पल्लवी श्रॉफ, टीमलीज की रितुपर्ण चक्रवर्ती और रिसर्चर डॉ. श्रीनाथ श्रीधरन जुटेंगे. वहीं ऑटोमोबाइल सेक्टर, देश की मोबिलिटी के भविष्य पर बात होगी मारुति सुजुकी के आर. सी. भार्गव और महिंद्रा एंड महिंद्रा के अनीष शाह से.

कार्यक्रम यहीं नहीं रुकेगा, दूसरे दिन पीएम नरेंद्र मोदी की देश के भविष्य को लेकर क्या योजनाएं हैं, उससे भी हम रूबरू होंगे. तो बस अपनी कमर की पेटी बांध लीजिए और तैयार हो जाइए भारत की इकोनॉमी से जुड़ी हर बारीक बात समझने के लिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

एमएस धोनी को पिता मानता है 22 साल का ये खिलाड़ी, IPL 2025 के बीच किया खुलास… – भारत संपर्क| संत रविदास चर्मशिल्प योजना : सरकारी सहायता से भुलऊ की नई उड़ान – भारत संपर्क न्यूज़ …| गर्मी में बनाएं गोंद कतीरा की ये 4 टेस्टी ड्रिंक, हेल्थ भी रहेगी दुरुस्त| Khatron Ke Khiladi 15: खतरों से खेलेंगी दिशा पाटनी की बहन खुशबू, रोहित शेट्टी के… – भारत संपर्क| *big breaking:-जंगल में मिले हड्डी के टुकड़ों से खुली लापता युवक के जघन्य…- भारत संपर्क