What India Thinks Today: कैसे मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर की बदौलत…- भारत संपर्क

0
What India Thinks Today: कैसे मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर की बदौलत…- भारत संपर्क
What India Thinks Today: कैसे मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर की बदौलत भारत लगाएगा भविष्य की छलांग? महामंच पर होगी चर्चा

जम्मू-कश्मीर का चेनाब ब्रिजImage Credit source: TV9 Graphics

WITT 2024: देश के नंबर-1 न्यूज नेटवर्क TV9 के ग्लोबल समिट ‘What India Thinks Today’ में इस बार देश-विदेश के कई दिग्गज जुटने जा रहे हैं. कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शिरकत करेंगे. ऐसे में ‘व्हाट इंडिया थिंक्स टुडे’ के इस दूसरे संस्करण में भारत की इंफ्रास्ट्रक्चर की उपलब्धियों पर फोकस होगा. ये पीएम मोदी के अमृतकाल के विजन के मुताबिक भी है. हम दिग्गजों से जानेंगे कि कैसे इंफ्रास्ट्रक्चर की ये मजबूती भारत के लिए भविष्य की छलांग को आसान बनाएगी.

‘व्हाट इंडिया थिंक्स टुडे’ के ‘India: Poised for the Next Big Leap’ सत्र में देश के अंदर आई इंफ्रा क्रांति पर तो विचार मंथन होगा ही, साथ ही भारत की तरक्की की राह में इसकी जरूरत, योगदान और कठिनाइयों के समाधान पर भी चर्चा होगी.

भारत में आई इंफ्रा क्रांति

अगर मौजूदा सरकार के पूरे कालखंड को देखें तो इंफ्रास्ट्रक्चर के मामले में देश ने कई कीर्तिमान स्थापित किए हैं. हाल में पीएम नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के चेनाब ब्रिज का उद्घाटन किया है. उससे पहले मुंबई का अटल सेतु भी देश को समर्पित किया था. इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के ये दोनों ही उदाहरण दुनिया के सामने भारत की नई ताकत को जाहिर करते हैं. पिछले एक दशक में भारत ने पुल, टनल, सड़क, एयरपोर्ट, रेलवे और पोर्ट हर लेवल पर देश के इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास हुआ है. सबसे बड़ी बात इसका फोकस सिर्फ शहरों तक सीमित नहीं है, बल्कि देश के गांव-गांव तक पहुंचा है.

ये भी पढ़ें

भारत ने पिछले एक दशक में अपने सड़क नेटवर्क को 6 गुना बढ़ाया है. हमने चीन के रोड नेटवर्क को पीछे छोड़ दिया है और जल्द अमेरिका को पीछे छोड़ देंगे. पूर्वोत्तर भारत में जहां अन्य दशकों में काम नहीं के बराबर हुआ, बीते एक दशक में वहां भी भरपूर काम हुआ है. भारत ने सिर्फ कनेक्टिविटी इंफ्रास्ट्रक्चर पर ही काम नहीं किया. बल्कि देश में बिजली की व्यवस्था, हर घर नल से जल, शहरों में पाइपलाइन नेचुरल गैस और डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी पूरा काम हुआ है. सरकार ने यूपीआई से फास्टैग तक को लॉन्च किया है.

WITT में चर्चा करेंगे दिग्गज

सरकार ने 2030 तक देश के इंफ्रास्ट्रक्चर विकास पर 96 लाख करोड़ रुपए से अधिक खर्च करने की योजना बनाई है. इसके चलते भारत अगले साल तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी कंस्ट्रक्शन मार्केट बन जाएगा. TV9 के ‘व्हाट इंडिया थिंक्स टुडे’ के महामंच पर दिग्गज इस क्षेत्र में पैदा होने वाले अवसरों और संभावनाओं पर चर्चा करेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आपातकाल में लोकतंत्र को खत्म कर दिया गया था… CM मोहन यादव का कांग्रेस पर … – भारत संपर्क| भारत पाकिस्तान की टक्कर 19 जुलाई को होगी, एशिया कप के शेड्यूल का ऐलान | ind… – भारत संपर्क| Raigarh News: उप मुख्यमंत्री अरूण साव निर्माण कार्यों की प्रगति…- भारत संपर्क| Indian 2 Trailer: करप्शन और नाइंसाफी मिटाने लौटा ‘हिंदुस्तानी’, कमल हासन ने लूट… – भारत संपर्क| किसानों और छात्रों को सौगात… CM मोहन यादव ने मंत्रिपरिषद की बैठक में लिये… – भारत संपर्क