What India Thinks Today: ‘लातूर जैसे छोटे शहर में भी…- भारत संपर्क


पूनावाला फिनकॉर्प के अभय भूतड़ा
फाइनेंस सेक्टर की कंपनी पूनावाला फिनकॉर्प के एमडी अभय भूतड़ा का कहना है कि वह महाराष्ट्र के छोटे से शहर लातूर से आते हैं. बीते कुछ सालों में यहां हुए बदलाव को उन्होंने करीब से देखा है. मोदी सरकार की डिजिटल पहलों ने उनके जैसे हर छोटे शहरवासी के लिए बाधाओं को तोड़ने का काम किया है. वह टीवी9 नेटवर्क के ग्लोबल समिट ‘What India Thinks Today’ के उद्घाटन सत्र को संबोधित कर रहे थे.
अपने वक्तव्य में उन्होंने कहा, ”लातूर जैसे छोटे शहर में भी अब बदलाव हो रहा है. ये मेरा शहर है और मैंने यहां चीजों का बदलते देखा है. देश में हो रही डिजिटल क्रांति ने छोटे शहरों में रहने वाले लोगों के लिए कई बाधाओं को तोड़ा है. इसने उनके अंदर ये भरोसा जताया है कि वह राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दे रहे हैं.”
देश में तैयार हुआ ‘डिजिटल सॉल्यूशंस’ का नया बाजार
अभय भूतड़ा ने कहा कि भारत में इस समय डिजिटल क्रांति हो रही है. इसने देश में डिजिटल और टेक सॉल्यूशंस के लिए एक नया मार्केट तैयार किया है. भारत सरकार की प्रधानमंत्री जनधन खाता योजना, यूपीआई और भीम जैसी पहलों ने लोगों के लिए समावेशिता को लाया है. इतना ही नहीं देश में डिजिटल पेमेंट का आधार भी बढ़ा है. इसमें सरकार का डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर बनाना, ई-कॉमर्स का विस्तार, लोगों के बीच फोन का चलन बढ़ना प्रमुख घटना है.
टीवी9 का ‘व्हाट इंडिया थिंक्स टुडे’ एक ग्लोबल समिट है. दो दिन के इस महासम्मेलन में देश-विदेश की कई हस्तियां शामिल होने वाली हैं. कार्यक्रम में देश की इकोनॉमिक पावर के साथ-साथ देश की सॉफ्ट पावर पर भी चर्चा होनी है. भारत के प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी भी सम्मेलन के दूसरे दिन इस कार्यक्रम में शिरकत जाने जा रहे हैं. वहीं इसमें कल दिनभर उद्योग जगत के अलावा राजनीति और मनोरंजन की दुनिया से भी कई नामचीन लोग हिस्सा लेने जा रहे हैं.