What India Thinks Today: मैन्यूफैक्चरिंग में ग्रोथ से बनेगा…- भारत संपर्क

0
What India Thinks Today: मैन्यूफैक्चरिंग में ग्रोथ से बनेगा…- भारत संपर्क
What India Thinks Today: मैन्यूफैक्चरिंग में ग्रोथ से बनेगा 'विकसित भारत', बोले Mahindra के सीईओ अनीश शाह

महिंद्रा एंड महिंद्रा के सीईओ अनीश शाह

देश को 2047 तक अगर ‘विकसित भारत’ बनाना है, तो इसके लिए उसे 30 ट्रिलियन डॉलर से ज्यादा की इकोनॉमी बनाना होगा. ये देश के मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर में ग्रोथ से ही संभव है. महिंद्रा एंड महिंद्रा के सीईओ अनीश शाह ने टीवी9 नेटवर्क के ग्लोबल समिट ‘What India Thinks Today’ में ये बात कही, और क्या-क्या कहा उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के ‘विकसित भारत’ विजन के बारे में…

अनीश शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को 2047 तक ‘विकसित भारत’ बनाने का लक्ष्य रखा है. इसके लिए ये जरूरी है कि देश का मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर इकोनॉमी में 25 प्रतिशत का हिस्सेदार हो. ये देश की बड़ी आबादी को रोजगार देने में काम आएगा और इसके लिए मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर को भी 16 प्रतिशत की गति से ग्रोथ करनी होगी.

उन्होंने कहा कि ‘विकसित भारत’ बनाने का मतलब है कि देश की इकोनॉमी का साइज 30 ट्रिलियन डॉलर से अधिक हो और प्रति व्यक्ति आय 17,000 डॉलर से अधिक हो. उन्होंने कहा कि यही ग्रोथ आने वाले समय में देश में कंजप्शन और डिमांड को बढ़ाएगी. लोगों का अपलिफ्टमेंट करेगी और देश की आबादी का का एक बड़ा हिस्सा मिडिल क्लास और अपर मिडिल क्लास में शामिल होगा.

ये भी पढ़ें

महिंद्रा ने बढ़ाई अपनी कैपेसिटी

इसी के साथ उन्होंने देश की इकोनॉमी में होती के-शेप ग्रोथ की बात भी की. अनीश शाह ने कहा कि डिमांड में सुधार हो रहा है, लेकिन अभी ये शहरों में ज्यादा दिख रही है. महिंद्रा ने इस बीच अपनी कैपेसिटी को बढ़ाया है. ऑटो सेक्टर में महिंद्रा ने अपनी कैपेसिटी डबल की है, जबकि ट्रैक्टर सेगमेंट में इसे 60 प्रतिशत तक बढ़ाया है. वहीं रिजॉर्ट बिजनेस में भी महिंद्रा इसे तीन गुना करने जा रही है.

टीवी9 के ग्लोबल समिट ‘व्हाट इंडिया थिंक्स टुडे’ का ये दूसरा संस्करण है. इस कार्यक्रम में बिजनेस की दुनिया के कई गणमान्यों ने शिरकत की है. वहींं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस कार्यक्रम को संबोधित करने वाले हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बच्चे को बचाने के लिए टाइगर से भिड़ी मादा भालू, एक ही वार में भागने को मजबूर हुआ…| गरीबों के लिए वरदान बन रही आयुष्मान योजना… इंदौर के कार्यक्रम में बोले CM… – भारत संपर्क| कौन हैं 156 की स्पीड से बॉल फेंकने वाले मयंक यादव? विराट कोहली की तरह वेजिट… – भारत संपर्क| हर-घर पानी ग्राम मातला की कहानी – भारत संपर्क न्यूज़ …| *मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय की पहल पर  टागरगांव और रायकेरा में लगाया गया …- भारत संपर्क