What India Thinks Today: आज सजेगा TV9 का महामंच, शेखर कपूर और रवीना टंडन करेंगे… – भारत संपर्क

0
What India Thinks Today: आज सजेगा TV9 का महामंच, शेखर कपूर और रवीना टंडन करेंगे… – भारत संपर्क
What India Thinks Today: आज सजेगा TV9 का महामंच, शेखर कपूर और रवीना टंडन करेंगे शिरकत

एक्ट्रेस रवीना टंडन, डायरेक्टर शेखर कपूर बनेंगे ग्लोबल समिट का हिस्सा
Image Credit source: Graphical Image

What India Thinks Today Conclave: भारत के नंबर वन न्यूज नेटवर्क TV9 की ग्लोबल समिट व्हाट इंडिया थिंक्स टुडे का दूसरा संस्करण आज यानी रविवार 25 फरवरी 2024 से शुरू हो रहा है. 25 फरवरी से 27 फरवरी तक ये इवेंट चलेगा. आज के इस खास इवेंट में बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी हस्तियां शिरकत करने वाली हैं. वहीं, अलग-अलग सेगमेंट्स में बड़े-बड़े नामचीन लोग अपना अनुभव शेयर करते हुए नजर आएंगे. इवेंट की थीम इंडिया: प्वाइज्ड फॉर दि नेक्स्ट बिग लीप रखी गई है.

आज इस खास इवेंट का पहला दिन है, जहां मनोरंजन जगत से कई बड़े-बड़े सितारे यहां शिरकत करने वाले हैं. आज साउथ इंडस्ट्री के मेगास्टार अल्लू अर्जुन, बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन, शैफाली शाह, डायरेक्टर शेखर कपूर और राकेश चौरसिया जैसे सितारे शामिल होंगे.

रवीना टंडन इस मुद्दे पर करेंगी बात

90 के दशक मशहूर अदाकारा रवीना टंडन पद्मश्री से सम्मानित की जा चुकी हैं. एक्ट्रेस ने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है और आज भी वह इंडस्ट्री में लगातार एक्टिव हैं. रवीना टंडन अपनी दमदार अदाकारी के लिए पहचानी जाती हैं. टीवी 9 के WITT कॉन्क्लेव के पहले दिन रवीना टंडन शिरकत करने वाली हैं. आज वह फायरसाइड चैट- फिमेल प्रोटैगनिस्ट: द न्यू हीरो का हिस्सा होंगी. इस सेगमेंट की शुरुआत आज यानी 25 फरवरी, 2024 को शाम 06:35 पर होगी. इस दौरान एक्ट्रेस अपने करियर और पर्सनल लाइफ के बारे में बातें करेंगी. साथ ही अपने स्ट्रगल्स और सक्सेस के किस्से सभी के साथ शेयर करेंगी.

ये भी पढ़ें

शेखर कपूर इस सेगमेंट का होंगे हिस्सा

शेखर कपूर बॉलीवुड के बड़े फिल्म निर्देशक हैं और कई सारी विदेशी फिल्में भी बना चुके हैं. मिस्टर इंडिया, मासूम और बैंडिट क्वीन जैसी उनकी फिल्में काफी पॉपुलर हैं. अपनी फिल्मों के जरिए शेखर कपूर लोगों के दिलों में उतर जाते हैं. अपने काम में डायरेक्टर काफी माहिर हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

विधायक सुशांत के प्रयासों से करोड़ों के विकास कार्यों को…- भारत संपर्क| जीएसटी के बदलावों से आम आदमी की बचत और देश में खपत दोनों…- भारत संपर्क| बिलासा ताल के पास से बड़ी मात्रा में अवैध कफ सिरप के साथ चार…- भारत संपर्क| Who is IPS Akhil Kumar: कौन हैं IPS अखिल कुमार? कानपुर में शुरू किया था ‘ऑपरेशन…| हूती ने भेदा इजराइल का एयर डिफेंस, रामोन एयरपोर्ट को ड्रोन से दहलाया – भारत संपर्क