What India Thinks Today: चीन की इकोनॉमी मुश्किल में क्यों…- भारत संपर्क

0
What India Thinks Today: चीन की इकोनॉमी मुश्किल में क्यों…- भारत संपर्क
What India Thinks Today: चीन की इकोनॉमी मुश्किल में क्यों है? पूर्व ऑस्ट्रेलियाई PM ने किया विश्लेषण

व्हाट इंडिया थिंक्स टुडे के दूसरे दिन टोनी एबॉट ने बताया कि आखिर चीन की इकोनॉमी मुश्किल में क्यों है.Image Credit source: TV9 File Image

चीन की हालत दिन पर दिन खराब होती जा रही है. चीन की अर्थव्यवस्था कोरोना महामारी के बाद से धीमी हो रही है, महामारी की मार से उबर नहीं पा रही है. ऐसे में इसकी इकोनॉमी दिन पर दिन डूबती जा रही है. जिसको लेकर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री टोनी एबॉट ने विश्लेषण किया है. TV9 के वार्षिक सम्मलेन व्हाट इंडिया थिंक्स टुडे के दूसरे दिन टोनी एबॉट ने बताया कि आखिर चीन की इकोनॉमी मुश्किल में क्यों है. आइए आपको भी बताते हैं…

चीन पर भड़के एबॉट

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री टोनी एबॉट TV9 के मंच पर बातचीत के दौरान चीन पर भड़क गए. उन्होंने कहा कि चीन की डूबती इकोनॉमी का कारण खुद चीन है. उन्होंने कहा कि चीन बिना जंग लड़े जीतना चाहता है, जो दुनिया के लिए अच्छे संकेत नहीं हैं. बता दें, ऑस्ट्रेलिया और चीन के बीच प्रशांत महासागर में चीनी दबदबे को लेकर अक्सर विवाद रहता है. चीन के ‘​अड़ियल’ रुख पर ऑस्ट्रेलिया अक्सर ऐतराज जताता रहा है. इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व पीएम टोनी एबॉट ने चीन की ‘करतूत’ की आलोचना की है.

क्यों डूब रही है इकोनॉमी

चीन की आर्थिक समस्याओं का केंद्र रियल एस्टेट मार्केट माना जा रहा है. चीन की सरकार ने बेरोज़गारी संकट के आंकड़े जारी करना बंद कर दिया है. देश की सबसे बड़ी रियल एस्टेट फ़र्म कंट्री गार्डन और झोंग्रोंग ट्रस्ट डिफ़ॉल्ट हो गए हैं. चीन की अर्थव्यवस्था एक तरह की समाजवादी बाज़ार अर्थव्यवस्था है. यह राज्य के स्वामित्व वाले उद्यमों (एसओई) और निजी कंपनियों से मिलकर बनी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Karwa Chauth 2025: क्या प्रेगनेंसी में करवा चौथ का व्रत रख सकते हैं? एक्सपर्ट से…| वरिष्ठ भाजपा नेता ननकीराम की उपेक्षा और अपमान…- भारत संपर्क| छाल रेंज से पहुंचे दो हाथियों ने मचाया उत्पात, वन अमला ने…- भारत संपर्क| पहलवानों ने कुश्ती में दिखाए दांव पेंच, दंगल जैसे पारंपरिक…- भारत संपर्क| सीरिया में 5 अक्टूबर को संसदीय चुनाव होने हैं…लेकिन जनता को खबर तक नहीं! – भारत संपर्क