What India Thinks Today: क्यों Maruti है EV से दूर, Mahindra…- भारत संपर्क

0
What India Thinks Today: क्यों Maruti है EV से दूर, Mahindra…- भारत संपर्क
What India Thinks Today: क्यों Maruti है EV से दूर, Mahindra का क्या है फ्यूचर प्लान, समझेंगे इंडस्ट्री के 'बड़ों' से

मारुति के आर.सी. भार्गव और महिंद्रा एंड महिंद्रा के अनीष शाह

भारत के ऑटो सेक्टर में कोई बदलाव तब तक नहीं हो सकता, जब तक देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया उसमें शामिल ना हो. ऐसे में देश जब तेजी से इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की ओर बढ़ रहा है, जबकि मारुति सुजुकी इंडिया क्यों अब तक उससे निश्चित दूरी बनाए हुए है और हाइब्रिड कारों पर ज्यादा फोकस कर रही है. आखिर इसके पीछे उसकी क्या कोई खास रणनीति है? इन सब सवालों के जवाब मिलेंगे देश के नंबर-1 न्यूज नेटवर्क टीवी9 के ‘व्हाट इंडिया थिंक्स टुडे’ के दूसरे संस्करण में. मारुति सुजुकी के चेयरमैन आर.सी. भार्गव और महिंद्रा एंड महिंद्रा के ग्रुप सीईओ अनीष शाह से जानेंगे बदलते भारत की बदलती ऑटो इंडस्ट्री के बारे में…

मारुति सुजुकी इंडिया और आर. सी. भार्गव नाम अब भारत में लगभग एक दूसरे के पर्याय बन चुके हैं. उनसे जहां इस कार्यक्रम में मारुति और देश के ऑटो सेक्टर को लेकर गुफ्तगू होगी. वहीं महिंद्रा एंड महिंद्रा के अनीष शाह से कंपनी के पूरे पोर्टफोलियो को बदलने की रणनीति, इलेक्ट्रिक व्हीकल पर उसकी फ्यूचर प्लानिंग और भारत में इसके भविष्य पर भी चर्चा होगी.

आर. सी. भार्गव

मारुति सुजुकी के मौजूदा चेयरमैन और पूर्व सीईओ आर. सी. भार्गव उन बिजनेस पर्सनैलिटी में से एक हैं, जिनके कार्यकाल में मारुति ने नई ऊंचाइयां छुई हैं. भारतीय प्रशासनिक सेवा में करीब 25 वर्ष बिता चुके भार्गव मारुति में टॉप पोजिशन पर सबसे लंबे वक्त तक रहने वाले लोगों में से एक हैं. करीब 90 साल की उम्र में भी उनका जोश देखने लायक है. उन्होंने दून स्कूल, इलाहाबाद यूनिवर्सिटी और मैसाच्यूसेट्स के विलियम कॉलेज से अपनी पढ़ाई पूरी की है. WITT 2024 में ‘सस्टेनिंग द मोमेंट एंड द मोमेंटम’ जैसे सत्र को संबोधित करेंगे.

ये भी पढ़ें

डॉक्टर अनीष शाह

महिंद्रा एंड महिंद्रा जैसी बड़ी ऑटो कंपनी के ग्रुप सीईओ और एमडी मैनेजिंग डायरेक्टर अनीष शाह भी WITT में शिरकत करने जा रहे है. उनके सत्र में ऑटो सेक्टर में बढ़ती डिमांड, महिंद्रा की फ्यूचर योजनाओं और इलेक्ट्रिक व्हीकल के भविष्य पर चर्चा होने की संभावना है. महिंद्रा एंड महिंद्रा में आने से पहले अनीष जीई कैपिटल इंडिया के सीईओ रह चुके हैं. इतना ही एसबीआई कार्ड के साथ जीई का जॉइंट वेंचर बनाने में उनकी भूमिका अहम रही.

अनीष शाह बैंक ऑफ अमेरिका के यूएस डेबिट प्रोडक्ट्स, मुंबई में सिटी बैंक और बोस्टन में बेन एंड कंपनी में भी काम कर चुके हैं. वह देश में उद्योग जगत के प्रमुख संगठन फिक्की के प्रेसिडेंट भी रह चुके हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी आप बैड न्यूज एंजॉय कर लो… कटरीना कैफ की प्रेग्नेंसी पर विक्की कौशल ने… – भारत संपर्क| Raigarh News: रेलवे टिकट बनाते हुए एक युवक आरपीएफ टीम के हत्थे…- भारत संपर्क| *Breaking news- आईपीसी की धारा 302 के तहत अब नहीं होगा हत्या का अपराध, ऐसे…- भारत संपर्क| राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग अध्यक्ष से डा सोमनाथ द्वारा रावत…- भारत संपर्क| IND vs SA: फाइनल से पहले रोहित शर्मा को मिली बहुत बुरी खबर, साउथ अफ्रीका को… – भारत संपर्क