भीषण गर्मी, उमस… दिल्ली से क्या चली गई बारिश? पंजाब-हरियाणा में अलर्ट; जा… – भारत संपर्क

तीन दिन कैसा रहेगा मौसम?
देश के कुछ राज्यों में जमकर बारिश हो रही है तो वहीं कुछ राज्यों में बारिश का दौर थम गया है. दिल्ली में तीन दिन से लगातार तेज धूप खिली हुई है और बारिश नहीं हुई है. तेज धूप के चलते दिल्ली वालों को गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग की ओर से तीन दिन तक बारिश होने की कोई संभावना नहीं जताई गई है. यानी दिल्ली वालों को गर्मी से राहत मिलने की अभी कोई उम्मीद नहीं है.
आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जताया गया है. आगे भी इसी तरह का तापमान रहने की संभावना है. दिल्ली में तीन दिन मौसम एक दम साफ रहेगा. हालांकि, 27 और 28 अगस्त को दिल्ली का मौसम थोड़ा बदल सकता है और आसमान में आंशिक रूप से बादल छाने की संभावना है.
उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश का मौसम
पहाड़ी राज्यों को भारी बारिश से कुछ राहत मिली है. मौसम विभाग की ओर से उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश होने की संभावना है. 23 से 27 सितंबर के दौरान ओडिशा, छत्तीसगढ़, राजस्थान, मध्य प्रदेश, पंजाब में भारी बारिश होने की संभावना है. 25 और 26 सितंबर को बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल के गंगीय क्षेत्र में भारी बारिश होने की संभावना है. अगले 5 दिनों के दौरान पूर्वी भारत में गरज के साथ बारिश और तेज रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है.
इन राज्यों में बारिश की संभावना
24 सितंबर को छोड़कर अगले 7 दिनों के दौरान मध्य महाराष्ट्र में कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. 23 और 25 से 28 सितंबर के दौरान कोंकण और गोवा, मराठवाड़ा, गुजरात क्षेत्र में भारी बारिश होने की संभावना है. 23 से 25 सितंबर के दौरान असम और मेघालय में भारी बारिश की संभावना है. 23 और 24 सितंबर के दौरान नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भारी बारिश होने की संभावना है.
23 से 28 सितंबर के दौरान तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, तेलंगाना, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक में भारी बारिश होने की संभावना है. 23, 26 और 27 सितंबर को तमिलनाडु, केरल और माहे में भारी बारिश होने की संभावना है. 26 से 28 सितंबर के दौरान रायलसीमा, तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में तेज रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है. 25 से 27 सितंबर के दौरान उत्तरी और उससे सटे मध्य बंगाल की खाड़ी और आंध्र प्रदेश-ओडिशा-पश्चिम बंगाल के तटों पर तेज रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है.
दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम? यहां देखें हफ्तेभर का मौसम