क्या गोलमाल है! Saiyaara की एक्ट्रेस का Munjya के हीरो संग 40 सेकंड का रोमांस,… – भारत संपर्क

0
क्या गोलमाल है! Saiyaara की एक्ट्रेस का Munjya के हीरो संग 40 सेकंड का रोमांस,… – भारत संपर्क
क्या गोलमाल है! Saiyaara की एक्ट्रेस का Munjya के हीरो संग 40 सेकंड का रोमांस, फैंस कर रहे ये खास डिमांड

अनीत पड्डा, अभय वर्मा

Aneet Padda and Abhay Verma Ad: पिछले कुछ समय में कुछ बहुत ही टैलेंटेड एक्टर्स इंडस्ट्री में आए हैं. इन कलाकारों ने ना सिर्फ मेकर्स का भरोसा जीता है बल्कि लॉयल फैंस भी बनाए हैं. साल 2024 में आई मुंज्या फिल्म को ही ले लीजिए. इस फिल्म में शरवरी वाघ और अभय वर्मा की शानदार केमिस्ट्री देखने को मिली थी. इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छी कमाई की थी. अब इस फिल्म के बाद 2025 में सैयारा फिल्म की हर तरफ धूम नजर आ रही है. ये फिल्म दुनियाभर में 500 करोड़ से ज्यादा कमा चुकी है और भारत में भी फिल्म ने 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. मगर क्या आप जानते हैं कि मुंज्या और सैयारा का भी आपस में एक तगड़ा कनेक्शन है.

दरअसल मुंज्या के एक्टर अभय वर्मा और सैयारा फिल्म की एक्ट्रेस अनीत पड्डा एक साथ स्क्रीन शेयर कर चुके हैं. हालांकि ये किसी फिल्म के लिए नहीं था बल्कि दोनों ने एक एड में साथ में काम किया था. वो एड अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि आखिर कैसे अनीत पड्डा और अभय वर्मा साथ में रोमांस करते नजर आ रहे हैं. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और इसपर अब लोगों के रिएक्शन्स आने भी शुरू हो गए हैं.

अनीत पड्डा और अभय वर्मा का ये वायरल हो रहा वीडियो 40 सेकंड का है और इसमें देखा जा सकता है कि कैसे दोनों की केमिस्ट्री और ट्यूनिंग कमाल की लग रही है. दोनों के बीच का ये रोमांस और दोनों के एक्सप्रेशन्स देख फैंस इसकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं और कई सारे फैंस तो ऐसे हैं जिन्होंने ये मांग की है कि दोनों कलाकारों को एक साथ फिल्म करनी चाहिए. एक शख्स ने लिखा- अभय का चेहरा एक रॉम-कॉम फिल्म के लिए काफी सटीक है. उन्हें प्लीज किसी ऐसी फिल्म में लीड रोल दीजिए. एक दूसरे शख्स ने लिखा- ये बहुत क्यूट है. दोनों को एक साथ देखने में मजा आएगा. एक अन्य शख्स ने लिखा- अनीत और अभय की अगली फिल्म मैडॉक की होनी चाहिए. ये मेरा निवेदन है.

सैयारा ने कितने कमा डाले?

सैयारा फिल्म की बात करें तो इस फिल्म का कलेक्शन अभी भी जारी है और फिल्म धीरे-धीरे अपनी ही कमाई के इजाफे को और बढ़ाती जा रही है. सैयारा के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो 40-60 करोड़ रुपए के बजट में बनी इस फिल्म ने 18 दिनों में सैकनिक्ल की रिपोर्ट्स के मुताबिक 319.85 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. 18वें दिन यानि की चौथे सोमवार को फिल्म ने 1.35 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है जो दर्शाता है कि इस फिल्म ने ऑडियंस के बीच अभी भी अपनी ग्रिप बनाई हुई है. वहीं फिल्म ने विदेशों में भी खूब पैसे पीटे हैं. इस फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 531 करोड़ रुपए का हो गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भारत के पड़ोस में कभी भी छिड़ सकती है जंग, पाकिस्तान की इन 5 डिमांड को नहीं मान रहा… – भारत संपर्क| दिल्ली यूनिवर्सिटी में लैंड एंड प्रॉपर्टी सेमिनार रद्द होने से विवाद, सरकार पर…| Women’s World Cup 2025: टीम इंडिया ने पहले भी रोका ऑस्ट्रेलिया का विजय-रथ! … – भारत संपर्क| आदिवासी वीर नायकों को समर्पित है देश का पहला डिजिटल संग्रहालय – भारत संपर्क न्यूज़ …| Guess Who: 3 नेशनल अवॉर्ड जीतने वाला वो एक्टर, जिसे पहली फिल्म के मिले थे 7.50… – भारत संपर्क