क्या है चेहरे पर शैंपू लगाने का ट्रेंड? डर्मेटोलॉजिस्ट ने बताया पूरा सच

0
क्या है चेहरे पर शैंपू लगाने का ट्रेंड? डर्मेटोलॉजिस्ट ने बताया पूरा सच
क्या है चेहरे पर शैंपू लगाने का ट्रेंड? डर्मेटोलॉजिस्ट ने बताया पूरा सच

शैंपू चेहरे पर लगाना कितना सेफ? Image Credit source: Pexels

चेहरा धोने के लिए फेस वॉश और बालों को धोने के लिए शैंपू का इस्तेमाल लंबे समय से किया जा रहा है. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि अब लोग शैंपू से चेहरा धो रहे हैं. जी हां, सोशल मीडिया पर शैंपू से चेहरा धोने का ट्रेंड चल रहा है. इसमें दावा दिया जा रहा है कि शैंपू से चेहरा धोने से एक्ने को खत्म करने में मदद मिलती है और स्किन क्लीयर बनती है. सुनने में ये आपको काफी अजीब लग रहा होगा.

लेकिन ऐसी कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. लेकिन ये कितना फायदेमंद है? क्या वाकई चेहरे पर शैंपू का इस्तेमाल किया जा सकता है ? इन सभी सवालों का जवाब दिया है डर्मेटोलॉजिस्ट डॉक्टर ईशा नें. चलिए जानते हैं इस ट्रेंड को लेकर क्या है उनकी राय?

ये भी पढ़ें: Skin Care Tips: कोरियन स्किन केयर में बेस्ट माने जाने वाले चावल के पानी को रोज चेहरे पर लगाने से क्या होता है? एक्सपर्ट से जानें

शैंपू से चेहरा क्यों धो रहे लोग ?

शैंपू से चेहरा धोने के पीछे की वजह लोग फंगल एक्ने को बता रहे हैं. उनका मानना है कि फंगल एक्ने को खत्म करने में शैंपू मददगार है. बता दें कि, फंगल एक्ने को मालासेजिया फॉलिकुलिटिस कहा जाता है. जिसका मतलब होता है, हेयर फॉलिकल्स के अंदर एक्ने का होना. ये आम मुंहासों से काफी अलग होते हैं.

क्या कहती हैं डर्मेटोलॉजिस्ट?

डर्मेटोलॉजिस्ट डॉक्टर ईशा ने इस ट्रेंड को फॉलो करते हुए एक वीडियो पर रिप्लाई करते हुए अपनी राय बताई है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट कर बताया है कि, कुछ समय के लिए तो आप शैंपू से चेहरा धो सकते हैं, लेकिन लंबे समय के लिए इसका इस्तेमाल सही नहीं है.

उन्होंने बताया कि शैंपू में जिंक पाइरिथियोन नाम का केमिकल होता है, जो ड्रैंडफ की वजह से हुए एक्ने को कम करता है. ऐसे में जब आप शैंपू को अपने चेहरे पर लगाते हैं तो आपको असर दिखता है. लेकिन कुछ समय के लिए ही है. अगर आपने शैंपू का इस्तेमाल चेहरे पर लंबे समय के लिए किया तो ये साइड इफ्केक्ट दे सकता है.

रोजाना चेहरे पर शैंपू लगाने के नुकसान

बता दें कि , शैंपू को स्कैल्प के लिए बनाया जाता है न कि चेहरे के लिए. शैंपू का ph लेवल अलग होता है. इसमें क्लीनिंग एजेंट ज्यादा तेज होते हैं और ये स्किन के एक्ने, ब्रेकआउट्स और जलन को नुकसान पहुंचा सकता है. अगर आप रोजाना शैंपू को फेस वॉश की तरह इस्तेमाल कर रही हैं तो सावधान होने की जरूरत है. इससे चेहरा ड्राई हो सकता है और चेहरे रूखा बेजान लग सकता है. साथ ही इससे स्किन बैरियर्स भी कमजोर हो जात हैं, जिससे स्किन पर धूल-मिट्टी से होनी वाली परेशानियों का खतरा बढ़ जाता है.

ये भी पढ़ें: Natural Oils For Skin: पेड़ों से मिलने वाले ये 10 तेल हैं आपकी स्किन के लिए वरदान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*बच्चों ने पेड़ पौधों और जवानों को राखी बांधकर दिया संदेश, देव पब्लिक स्कूल…- भारत संपर्क| ईंट-पत्थर फेंकने वाले पर कार्रवाई नहीं, शिक्षक ने मांगी…- भारत संपर्क| Coolie: कहीं ऑफिस की छुट्टी, तो कहीं 90 लीटर दूध से अभिषेक… रजनीकांत की ‘कुली’… – भारत संपर्क| बलूचिस्तान में 47 उग्रवादी ढेर, पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने किया सफाया, 31 अगस्त तक… – भारत संपर्क| बांके बिहारी मंदिर मामला: सुप्रीम कोर्ट ने प्रबंधन के लिए बनाई कमेटी, इलाहा… – भारत संपर्क