‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के इन चमकते सितारों ने दुनिया को कहा अलविदा, अब कभी… – भारत संपर्क

0
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के इन चमकते सितारों ने दुनिया को कहा अलविदा, अब कभी… – भारत संपर्क
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के इन चमकते सितारों ने दुनिया को कहा अलविदा, अब कभी नहीं होगी पर्दे पर वापसी

ऋतुराज सिंह, मोहसिन खान, शिवांगी जोशी Image Credit source: सोशल मीडिया

टीवी का सबसे लोकप्रिय और लंबे समय से चले आ रहे सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ ने कई एक्टर्स को घर-घर में पहचान दिलाई. दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बनाने वाले इस शो से जुड़े कुछ ऐसे सितारे भी हैं, जिन्होंने अपनी एक्टिंग से सबका दिल जीता, लेकिन अब वे इस दुनिया में नहीं रहे. उनके निधन से टीवी इंडस्ट्री और उनके फैंस को गहरा झटका लगा. ये वो एक्टर हैं, जो अपनी बेहतरीन अदाकारी के लिए हमेशा याद किए जाएंगे.

दिव्या भटनागर

ये रिश्ता क्या कहलाता है में ‘गुलाबो’ का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस दिव्या भटनागर ने अपनी सहज एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीता था. उन्होंने अक्षरा की दोस्त और घर की नौकरानी की भूमिका में जान डाल दी थी. दिव्या का निधन 2020 में महज 34 साल की उम्र में कोरोना के कारण हुआ था. हालांकि उनके परिवार वालों ने दावा किया था कि दिव्या का पति उन्हें टॉर्चर करता था, उसने दिए धोखे की वजह से दिव्या की जीने की उम्मीद ही खत्म हो गई और उन्होंने कोरोना से उबरने की कोशिश भी नहीं की.

Maharaj Ji Divya Bhatnagar 1280 720

राकेश दीवाना और दिव्या भटनागर

राकेश दीवाना

‘महाराज जी’ का किरदार निभाने वाले राकेश दीवाना ने भी ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में दर्शकों को खूब हंसाया था. उनका मजेदार अंदाज आज भी दर्शकों को याद है. राकेश का निधन 2014 में हुआ था. बताया जाता है कि बैरिएट्रिक सर्जरी (मोटापा कम करने) के बाद हुई कम्प्लीकेशन के कारण उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया था. उनके परिवार ने मेडिकल नेगलिजेंस का आरोप लगाया था.

वैशाली ठक्कर

वैशाली ठक्कर ने शो में नक्श (रोहन मेहरा) की बेस्ट फ्रेंड संजू का किरदार निभाया था और उन्होंने अपनी चुलबुली एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया था. वैशाली ने बाद में ‘ससुराल सिमर का’ और ‘रक्षा बंधन’ जैसे कई अन्य लोकप्रिय सीरियल में भी काम किया. अक्टूबर 2022 में उन्होंने इंदौर में आत्महत्या की.

Lalit Manchanda Vaishali Takkar Rituraj Singh 04 07 2025 1280 720

ललित मनचंदा, वैशाली और ऋतुराज सिंह

ऋतुराज सिंह

ऋतुराज सिंह ने ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में पुरुषोत्तम अजमेरा (पुरु मामा) का महत्वपूर्ण किरदार निभाया था, जो नैतिक के परिवार के मामा के रूप में शो में आए थे. उनके इस ग्रे शेड वाले किरदार को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. ऋतुराज सिंह का निधन 20 फरवरी 2024 को 59 वर्ष की आयु में कार्डियक अरेस्ट (दिल का दौरा) से हुआ था.

ललित मनचंदा

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ और ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ जैसे शोज में नजर आ चुके ललित मनचंदा भी अब हमारे बीच नहीं हैं. ललित ने 56 साल की उम्र में आत्महत्या कर ली थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वो लंबे समय से मानसिक तनाव और आर्थिक परेशानियों से जूझ रहे थे, जिसके चलते उन्होंने ये कदम उठाया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral Video: झरने के पास मजे ले रहे थे लोग, अचानक प्रकृति ने दिखाया अपना रौद्र रूप, 5…| *कुएं में डूबने से हुई मौत के तीन साल बाद मिला मुआवजा “मुख्यमंत्री कैंप…- भारत संपर्क| ब्राह्मण नहीं यहां 14 यादव कथावाचक, पूजा-पाठ से लेकर कर्मकांड तक सब कुछ इन्… – भारत संपर्क| बिहार: ऑर्केस्ट्रावालों की खैर नहीं! किया ये काम तो लग जाएगा ताला, होगी…| प्रदेश में युक्तियुक्तकरण से शिक्षा व्यवस्था में ऐतिहासिक…- भारत संपर्क