पाकिस्तानी फाइटर ने सलमान खान को लेकर जो कहा, उससे भारतीयों का सीना गर्व से फूल… – भारत संपर्क

0
पाकिस्तानी फाइटर ने सलमान खान को लेकर जो कहा, उससे भारतीयों का सीना गर्व से फूल… – भारत संपर्क
पाकिस्तानी फाइटर ने सलमान खान को लेकर जो कहा, उससे भारतीयों का सीना गर्व से फूल जाएगा

सलमान खान और पाकिस्तानी फाइटर शहज़ाद रिंद

मुंबई में घर पर हुई गोलीबारी की घटना के एक हफ्ते के अंदर ही सलमान खान काम पर पहुंच गए हैं. हाल ही में सलमान खान बीइंग स्ट्रॉन्ग जिम के लॉन्च के लिए दुबई में थे. इस दौरान सलमान खान ने वहां हुए भारत और पाकिस्तान के कराटे कॉम्बैट मैच का भी लुत्फ उठाया. इस मौके पर एक बार फिर सलमान खान के स्टारडम का सबूत मिला.

कराटे कॉम्बैट मुकाबले में पाकिस्तान के फाइटर शाहजैब रिंद ने भारत के फाइटर राणा सिंह को नॉकआउट मुकाबले में 2-1 से हरा दिया. इस मुकाबले को देखने के लिए हज़ारों लोगों के साथ खुद सलमान खान भी वहां मौजूद रहे. मैच के बाद शाहजैब रिंद ने एंकर से बात करते हुए सलमान खान की जमकर तारीफ की. उनकी बातों से साफ पता चल रहा था कि वो सलमान खान के कितने बड़े फैन हैं.

ये भी पढ़ें

शाहजैब रिंद ने सलमान खान की तारीफ करते हुए कहा, “यहां आने के लिए मैं सलमान खान का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. वो मेरे सुपरस्टार हैं.” सलमान खान की ओर देखते हुए शाहजैब रिंद ने कहा कि मैं बचपन से ही आपकी फिल्में देखता रहा हूं. आपके सामने फाइट करना मेरे लिए बहुत खुशी की बात है. आने के लिए आपका शुक्रिया.”

सलमान खान ने की मुलाकात

मैच खत्म होने के बाद सलमान खान ने पाकिस्तान के फाइटर शाहजैब रिंद से मुलाकात भी की. इस दौरान उनके साथ संजय दत्ते के बेटे शहरान दत्त भी दिखाई दिए. वीडियो में सलमान खान शाहजैब रिंद से कहते दिखे, “शानदार फाइट, शानदार फाइट. हर जगह 20-20 सेकेंड में नॉकआउट कर दोगे यार. ऑल द बेस्ट.”

इस मुकाबले को देखने के लिए वहां बिग बॉस फेम अब्दु रोजिक भी पहुंचे थे. उनके अलावा पाकिस्तानी एक्टर इमरान अब्बास भी पाकिस्तान से खासतौर पर ये मुकाबला देखने के लिए दुबई गए थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पर्यावरण को लेकर ICJ का ऐतिहासिक फैसला, दुनिया भर की सरकारों की बढ़ सकती है चिंता – भारत संपर्क| UP: ट्रेनी महिला सिपाहियों के हंगामे का असर! 2 IPS पर एक्शन, एक को किया सस्… – भारत संपर्क| बिहार चुनाव बहिष्कार पर मंथन: RJD ने कांग्रेस के जरिये INDIA गठबंधन को भेजा…| महिलाओं के अकाउंट में आएंगे 2100 रुपए, इस राज्य सरकार ने कर…- भारत संपर्क| प्रदेश में पहली बार आर्किटेक्ट पर कार्रवाई, लाइसेंस निलंबित,…- भारत संपर्क