पूरी जिंदगी में मुझे सबसे ज्यादा…विजय देवरकोंडा को लेकर ये क्या कह गईं रश्मिका… – भारत संपर्क


विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना
रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा को लेकर अक्सर ऐसी रिपोर्ट्स आती रहती हैं कि साउथ के ये दो बड़े सितारे एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों कई बार ऐसी तस्वीरे भी शेयर करते हैं, जिसमें दोनों ही सितारे एक ही जगह पर होते हैं. हालांकि दोनों में से किसी ने भी अब तक अपने रिश्ते पर मुहर नहीं लगाई है. इस बीच एक इंटरव्यू में रश्मिका मंदाना ने कहा है कि विजय ने मेरा हमेशा साथ दिया है.
रश्मिका मंदाना ने वी आर यूवा के इंटरव्यू में विजय को लेकर काफी खुलकर बात की. उन्होंने कहा, “विजु (विजय देवरकोंडा) और मैं एक साथ बड़े हुए हैं. इसलिए मैं इस वक्त अपनी जिंदगी में जो कुछ भी कर रही हूं उसमें उनका योगदान है.” रश्मिका ने ये भी कहा कि वो अपनी जिंदगी के हर फैसले में विजय से सलाह ज़रूर लेती हैं.
उन्होंने कहा, “मैं कुछ भी करती हूं, उनकी सलाह लेती हूं. मुझे उनकी राय की ज़रूरत पड़ती है. वो हर चीज़ में हां कहने वालों में से नहीं हैं. वो पोइंट की बात करते हैं. ये अच्छा है..ये अच्छा नहीं है..ये मैं सोच रही हूं…ये मैं नहीं सोच रही हूं. मेरी पूरी जिंदगी में मुझे सबसे ज्यादा किसी ने सपोर्ट किया है तो वही (विजय) है. इसलिए मुझे लगता है कि वो ऐसा शख्स है, जिसकी मैं सच में बहुत बहुत ज्यादा इज्जत करती हूं.”
ये भी पढ़ें
सगाई की खबरों पर ब्रेक
कुछ वक्त पहले ऐसी खबरें आ रही थीं कि विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना जल्द सगाई करने वाले हैं. पर विजय ने एक इंटरव्यू में इन तमाम खबरों को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा था कि मैं फरवरी में न सगाई करने वाला हूं और न ही शादी. उन्होंने इन खबरों के लिए मीडिया को जिम्मेदार ठहराया था और कहा था कि वो ऐसी खबरें हर साल सुनते हैं.
आपको बता दें कि रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा ने गीता गोविंदम और डियर कॉमरेड जैसी फिल्मों में साथ काम किया है. दोनों की केमिस्ट्री को उनके फैंस खूब पसंद करते हैं. हालांकि इनके बीच दोस्ती है या प्यार इसका जवाब दोनों ने अब तक नहीं दिया है.