कब और कैसे शुरू हुआ था रिया चक्रवर्ती का फिल्मी करियर? सुशांत सिंह राजपूत के बाद… – भारत संपर्क

0
कब और कैसे शुरू हुआ था रिया चक्रवर्ती का फिल्मी करियर? सुशांत सिंह राजपूत के बाद… – भारत संपर्क
कब और कैसे शुरू हुआ था रिया चक्रवर्ती का फिल्मी करियर? सुशांत सिंह राजपूत के बाद किसे कर रही हैं डेट?

रिया चक्रवर्ती बर्थडे स्पेशल

2020 में बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का निधन हो गया था. उस समय खबर सामने आई थी कि उनका रिलेशनशिप रिया चक्रवर्ती के साथ था. बाद में सुशांत डेथ केस सीबीआई को गया और फिर नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के पास ये केस गया जिसमें की सेलेब्स के नाम सामने आए. उसी दौरान रिया के बारे में अलग-अलग खबरें आईं, जबकि इसके कई साल पहले रिया फिल्मों में एक्टिव थी फिर भी उनके चर्चे शायद ही आपने सुने होंगे. 1 जुलाई 1992 को रिया चक्रवर्ती का जन्म बैंगलुरू में एक बंगाली परिवार में हुआ. आज वो अपना 33वां बर्थडे मना रही हैं.

रिया के पिता इंडियन आर्मी में लैफ्टिनेंट कर्नल के तौर पर काम करते थे. रिया ने आर्मी पब्लिक स्कूल से पढ़ाई की है और आगे की पढ़ाई आगरा के सेंट क्लेर कॉन्वेंट स्कूल से की. रिया शुरू से मॉडलिंग में एक्टिव रही हैं और पहली बार वो 2009 में एमटीवी इंडिया के टीवीएस स्कूटी टीन डिवा में फर्स्ट रनरअप बनी थीं. इसके बाद एमटीवी दिल्ली में इन्होंने बतौर वीजे भी काम किया है. रिया चक्रवर्ती का करियर और लव लाइफ में आजकल क्या हो रहा है, आइए बताते हैं.

रिया चक्रवर्ती की डेब्यू फिल्म कौन सी थी?

2012 में रिलीज हुई तेलुगू फिल्म तुनीगा तुनीगा से रिया चक्रवर्ती ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. वहीं 2013 में इनकी पहली बॉलीवुड फिल्म मेरे डैड की मारूति रिलीज हुई थी. 2014 में रिया की फिल्म सोनाली केबल आई जिसमें इन्होंने बतौर लीड एक्ट्रेस काम किया था. रिया ने ‘बैंक चोर’ और ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ जैसी फिल्मों में अपियरेंस भी दिया है. 2023 में रिया ने एमटीवी रोडीज में गैंग लीडर के तौर पर काम किया था और ये सीजन काफी फेमस हुआ था. सुशांत सिंह केस के बाद रिया के हाथ से कई प्रोजेक्ट्स गए थे जिसके बारे में उन्होंने एक पॉडकास्ट में बताया था लेकिन फिर भी उनके पास कुछ साउथ की फिल्में थीं जो बाद में रिलीज भी हुईं.

रिया चक्रवर्ती की लव लाइफ कैसी रही?

रिया चक्रवर्ती ने बताया था कि वो 2019 में सुशांत के साथ रिश्ते में आईं थीं. सुशांत और अपने भाई शॉविक चक्रवर्ती के साथ रिया ने एक एआई कंपनी शुरू की थी जो बाद में बंद हो गई थी. सुशांत के साथ रिया लिव-इन में भी रहीं और सुशांत के लास्ट टाइम तक रिया उनके साथ थीं. आज भी सुशांत के बर्थडे और डेथ एनिवर्सरी पर रिया उन्हें याद करती हैं और इंस्टाग्राम पर पोस्ट भी शेयर करती हैं. सुशांत की डेथ के बाद रिया पर कई आरोप लगे थे और वो कुछ दिन जेल में भी रहीं. बाद में रिया चक्रवर्ती के अफेयर के किस्से बिजनेसमैन निखिल कामथ के साथ भी सुनने में आए लेकिन रिया ने इन बातों को सिर्फ अफवाह मात्र बताया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RUHS PG Admission 2025 Registration: राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय…| मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की घोषणा के अनुरूप पत्थलगांव में ऑडिटोरियम निर्माण हेतु 4 करोड़ रुपये… – भारत संपर्क न्यूज़ …| छत्तीसगढ़ में लॉजिस्टिक हब बनाने पर निजी निवेशकों को मिलेगा…- भारत संपर्क| वैभव सूर्यवंशी को ओपन चैलेंज, इंग्लैंड में एंड्रयू फ्लिंटॉफ के बेटे ने ऐसे … – भारत संपर्क| आपका बच्चा भी कर सकता है यूपीआई पेमेंट, समझें कैसे काम करता है UPI Circle? – भारत संपर्क