*जब खुशियाँ किसी के चेहरे पर रौशनी बनकर चमकें, हमारा प्रयास है कि हर कोने…- भारत संपर्क

0
*जब खुशियाँ किसी के चेहरे पर रौशनी बनकर चमकें, हमारा प्रयास है कि हर कोने…- भारत संपर्क

जशपुरनगर। दीपावली के पावन अवसर पर बगीचा जनपद उपाध्यक्ष अरविन्द गुप्ता एवं उनकी धर्मपत्नी सुचीता गुप्ता ने अपने निर्वाचन क्षेत्र के ग्रामों में पहुँचकर बच्चों के साथ दीपावली की खुशियाँ बाँटी और उत्सव का रंग और भी जीवंत बनाया।

उपाध्यक्ष एवं सुचीता गुप्ता ने बिरोहरो ग्राम शिवरीनारायण, पहाड़ी कोरवा ग्राम चूल्हापानी और पतराटोली में बिरहोर और पहाड़ी कोरवा बच्चों को मिठाई एवं पटाखे वितरित किए। बच्चों के मासूम चेहरों पर खिली मुस्कान ने मौके की रौनक बढ़ा दी और उपस्थित लोगों के दिलों में भी उत्सव की रोशनी भर दी।

अरविन्द गुप्ता ने इस अवसर पर कहा, “यही असली दीपावली है—जब खुशियाँ किसी के चेहरे पर रौशनी बनकर चमकें। हमारा प्रयास है कि हर कोने तक खुशियों की रौशनी पहुँचे और हर दिल को छू जाए।”

स्थानीय लोग भी इस मौके पर उपस्थित रहे और बच्चों की खुशियों में शामिल होकर दीपावली को और भी खास बनाया। इस प्रकार के सामुदायिक प्रयास न केवल बच्चों की मुस्कान बढ़ाते हैं, बल्कि सामाजिक एकता और सहभागिता की भावना को भी मजबूत बनाते हैं।

✨ इस दीपावली ने एक बार फिर साबित कर दिया कि सच्ची रौशनी वही है, जो किसी के चेहरे पर खुशी बनकर चमके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  चोरी के आरोप में किशोर की बंधक बनाकर बेदम पिटाई, बर्बरता पूर्वक पीटने के बाद किशोर… – भारत संपर्क न्यूज़ …| Bigg Boss 19: अशनूर कौर-फरहाना भट्ट की लड़ाई में प्रणीत का डांस, घर संभालते हुए… – भारत संपर्क| 55 गेंदों पर नहीं बना एक भी रन, साउथ अफ्रीका ने T20 मैच में पाकिस्तान को बु… – भारत संपर्क| अमरोहा में नप गए पुलिस वाले, तिगरी गंगा मेले में ड्यूटी से नदारद; 4 सब-इंस्… – भारत संपर्क| बिहार में कल रैलियों का रण…अमित शाह और राजनाथ सिंह 3-3 जनसभाओं को करेंगे…