करीना ने छोड़ी फिल्म, तो शाहरुख को टक्कर देने वाली एक्ट्रेस को यश की Toxic मिल… – भारत संपर्क

0
करीना ने छोड़ी फिल्म, तो शाहरुख को टक्कर देने वाली एक्ट्रेस को यश की Toxic मिल… – भारत संपर्क
करीना ने छोड़ी फिल्म, तो शाहरुख को टक्कर देने वाली एक्ट्रेस को यश की Toxic मिल गई!

यश की ‘टॉक्सिक’ पर बड़ा अपडेटImage Credit source: Social Media

रॉकिंग स्टार यश के खाते में इस वक्त दो बड़ी फिल्में हैं. पहली- गीतू मोहनदास की ‘टॉक्सिक’ और दूसरी- नितेश तिवारी की ‘रामायण’. दोनों ही फिल्मों पर यश पैसा भी लगा रहे हैं. जहां ‘रामायण’ की शूटिंग हाल ही में शुरू हुई है, तो वहीं दूसरी ओर ‘टॉक्सिक’ काफी पहले ही फ्लोर पर आ चुकी है. ‘केजीएफ 2’ की सफलता के बाद से ही यश को लेकर तगड़ा माहौल बना हुआ है. हर कोई उनकी अगली फिल्म का इंतजार कर रहा है. ‘टॉक्सिक’ को लेकर अबतक कई बड़े-बड़े अपडेट्स भी आ चुके हैं. कुछ वक्त पहले खबरें आईं थी कि, फिल्म में करीना कपूर उनकी बहन का किरदार निभाने वाली हैं. वहीं कियारा आडवाणी उनके अपोजिट होंगी, यानी लव इंट्रेस्ट.

दरअसल यश की ‘टॉक्सिक’ भाई-बहन की स्टोरी पर आधारित है. उनकी बहन वाला रोल पहले करीना कपूर को मिला था. सबकुछ लगभग फाइनल बताया जा रहा था फिर रिपोर्ट्स से पता लगा कि, वो फिल्म को ठुकरा चुकी हैं. दरअसल कहीं इसकी वजह यश-करीना की डेट्स मेल न खाना बताई जा रही है, तो कहीं बजट.

करीना नहीं, ये एक्ट्रेस बनेंगी यश की बहन

दरअसल करीना कपूर खान को गीतू मोहनदास शुरुआत से ही ‘टॉक्सिक’ में लेना चाहती थीं. पर अब बताया जा रहा है कि डेट्स को लेकर करीना कपूर से बातचीत नहीं बन पाई है. वहीं, उन्होंने फिल्म छोड़ दी है. हालांकि, इस रोल के लिए मेकर्स की कई एक्ट्रेसेस से बातचीत चल रही थी. ऐसा पता लगा था कि, वो फिल्म में पैन इंडिया एक्ट्रेस को लेना चाहते हैं. इसी बीच पिंकविला की एक रिपोर्ट सामने आई है. इसके मुताबिक, गीतू मोहनदास और यश ने पिछले कुछ हफ्तों में नयनतारा से बातचीत की है. वहीं उन्होंने भी ‘टॉक्सिक’ में काम करने में इंटरेस्ट दिखाया है.

ये भी पढ़ें

दरअसल वो फिल्म में यश की बहन का रोल निभा सकती हैं. फिल्म में बहन का रोल काफी अहम होने वाला है. नयनतारा इस बात से खुश हैं कि गीतू मोहनदास ने एक महिला के लिए इतना मज़बूत रोल लिखा है और वह उनकी विजन से अच्छी तरह जुड़ रही हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि, गीतू मोहनदास और यश भी नयनतारा को फिल्म में लेने के लिए उत्सुक हैं. टीम की नयनतारा के साथ बातचीत जारी है. ऐसा कहा जा रहा है कि मेकर्स दो हफ्ते में नयनतारा को फिल्म में शामिल कर लेंगे. दरअसल ‘टॉक्सिक’ की शूटिंग फिलहाल चल रही है, यह 10 अप्रैल, 2025 को बड़े पर्दे पर रिलीज कर दी जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 लीटर नहीं इतना दूध पीते हैं धोनी, सबको बता दिया सच – भारत संपर्क| नए कानूनों को प्रभावी ढंग से लागू करने में अग्रणी भूमिका निभाएगा छत्तीसगढ़ – विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| रोज-रोज के गाली गलौज से तंग आकर भतीजे ने चाकू मार कर ले ली…- भारत संपर्क| मैं मर्यादा भूला, पूरे ब्राह्मण समाज को बुरा बोल डाला…अनुराग कश्यप ने इस तरह… – भारत संपर्क| नौवीं कक्षा की छात्रा के साथ पहले तो शिक्षक ने किया…- भारत संपर्क