जब रात भर दर्द से तड़पते रहे मिथुन चक्रवर्ती, पैर से निकलता रहा खून – भारत संपर्क

हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने बॉलीवुड में सुपरस्टार तक का शानदार सफर तय किया है. साल 1976 में अपनी पहली ही फिल्म ‘मृगया’ से छा जाने वाले मिथुन चक्रव्रती 80 और 90 के दशक के सबसे बड़े स्टार में से एक थे. उन्होंने अपनी बेहतरीन अदाकारी के दम पर काफी शोहरत और दौलत कमाई और आज वो एक शानदार लाइफ जीते हैं, हालांकि बॉलीवुड में स्टार बनने से पहले उन्होंने काफी स्ट्रगल किया था.
ये बात हर कोई जानता है कि कभी मिथुन चक्रवर्ती नक्सली हुआ करते थे. बाद में वो एक्टर बनने का सपना लिए मुंबई आ गए थे. हालांकि उनके लिए यहां रहने, खाने का कोई ठिकाना था. तब वो कोलीवाड़ा में एक जगह पर रुके थे. जहां उन्हें नीचे सोने के लिए हर दिन 75 रुपये देने पड़ते थे, जबकि पलंग पर सोने का किराया 150 रुपये था. लेकिन, कम पैसों के चलते मिथुन को जमीन पर सोना पड़ा था. इस दौरान रात में उन्हें एक चूहे ने काट लिया था. जिससे मिथुन के पैर से रात भर खून बहता रहा और वो ठीक से सो नहीं पाए.
जमीन पर सोये तो चूहे ने काटा
मिथुन चक्रवर्ती ने अपने स्ट्रगल के दिनों का किस्सा मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो पर सुनाया था. मिथुन ने कहा था, ”कोलीवाड़ा में मैं एक फोर्थ ग्रेड के कर्मचारी के यहां बतौर पेइंग गेस्ट रहता था. जहां खटिया पर सोने के लिए 150 रुपये और जमीन पर सोने के लिए 75 रुपये लिए जाते थे.” मिथुन ने आगे बताया था कि वो जमीन पर सोते थे और एक दिन बहुत बड़े चूहे ने उन्हें पैर में काट लिया था.
पैर से रातभर निकलता रहा खून
चूहे के काटने के चलते अभिनेता रात भर दर्द से तड़पते रहे. मिथुन दा ने आगे बताया था, ”मेरे पैर से रात भर खून बहता रहा और मैं सो नहीं पाया. मैं रात भर जगा हुआ था. किसी तरह पानी की मदद से खून को बंद किया.” इसके अलावा अभिनेता ने अपने अन्य इंटव्यू में बताया है कि कई बार वो भूखे पेट ही रोते हुए सो जाते थे. कई रातें उन्होंने फुटपाथ पर भी बिताईं. हालांकि अपनी कड़ी मेहनत और एक्टिंग के दम पर फिर वो लाखों-करोड़ों दिलों के चाहने वाले बन गए और बॉलीवुड में बड़ा मुकाम हासिल किया.