मुहूर्त निकलने पर दूल्हे का शादी से इनकार… लड़की वालों ने बारातियों को बन… – भारत संपर्क

0
मुहूर्त निकलने पर दूल्हे का शादी से इनकार… लड़की वालों ने बारातियों को बन… – भारत संपर्क

लड़की पक्ष के लोगों ने बारातियों को बनाया बंधक
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ एक अनोखा मामला सामने आया है जहां दुल्हन के घर पर बारात पहुंची थी, लेकिन शादी की दूसरी रस्मों में वक्त ज्यादा लग गया और शादी का मुहूर्त निकल गया. इस बात से गुस्सा होकर दूल्हे पक्ष के लोगों ने शादी से ही इनकार कर दिया. दूल्हे पक्ष को पहले तो मनाया गया लेकिन वह नहीं माने तो लड़की वालों ने दूल्हे समेत कई बारातियों को बंधक बनाकर रख लिया. नौबत ऐसी आई कि पुलिस बुलानी पड़ी. पुलिस के आने के बाद बारातियों को छोड़ा गया है.
जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला आजमगढ़ के जहानागंज थाना क्षेत्र का है. गंभीर वन में खल्लोपुर गांव में विमल राजभर के घर पर शादी का आयोजन था जहां से दूल्हे राहुल राजभर की बारात को लेकर दूल्हे के परिजन देवगांव कोतवाली के लहुआ कला गांव के रामपुर क्षेत्र पहुंचे थे. यहां पर द्वारचार, पूजा और जयमाल का कार्यक्रम खूब धूमधाम से किया गया. इसी कार्यक्रम में 2 बज गए.
दूल्हे के पिता ने कहा कि वह लगातार लड़की पक्ष के लोगों से कह रहे थे कि शादी की मुहूर्त सिर्फ 2 बजे तक ही है, लेकिन इन्ही कार्यक्रमों में 2 बज गए. इसलिए शादी का मुहूर्त निकल गया. उन्होंने यह कहते हुए शादी कराने से इनकार कर दिया. पहले तो लड़की पक्ष ने समझाने की कोशिश की लेकिन जब लड़के वाले नहीं माने तो लड़की वाले भी नाराज हो गए और दूल्हा राहुल, पिता विमल और दादा बंकू समेत 3 दर्जन बारातियों को उन्होंने बंधक बना लिया.
दोनों पक्षों के बीच जमकर कहा सुनी हो गई लेकिन सुलह किसी भी ओर से नहीं की जा रही थी. लड़के वाले अपनी बात पर अड़े हुए थे वहीं लड़की वाले भी दूल्हे के परिजनों की ऐसा अटपटी बात से बहुत उखड़े हुए थे. यह गहमा गहमी दूसरे दिन दोपहर 12 बजे तक चलती रहे लेकिन सुलह नहीं हो सकी. इसके बाद लड़के पक्ष के लोगों ने देवगांव पुलिस को सूचना दी. इसके बाद मौके पर चौकी प्रभारी भी पहुंचे लेकिन समझौता कराने में असफल रहे. इसके बाद दोनों पक्षों को थाने लाया गया.
पुलिस ने क्या कहा?
अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र लाल ने मीडिया को बताया कि मौके पर लाइन एंड ऑर्डर बिगड़ने की कोई बात नहीं थी, दरअसल मुहूर्त निकल जाने की वजह से लड़के वालों ने शादी से इनकार कर दिया और वहीं लड़की ने कहा कि ऐसे अंधविश्वासी परिवार में वह शादी नहीं करेगी. इसी से मामला बिगड़ गया था. हालांकि बाद में पूरा मामला शादी के लेन-देन को लेकर सामने आया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral Video: फ्लाईओवर से स्टंट मारकर हीरो बनना चाहता था लड़का, अंत में हुआ कुछ बुरी…| *सिलसिलेवार हो रही लगातार चोरी में कोतबा पुलिस को मिली सफलता,शा.शराब दुकान…- भारत संपर्क| ओसाका वर्ल्ड एक्सपो: छत्तीसगढ़ पवेलियन में रौनक, पहले ही दिन पहुंचे 22 हजार से ज्यादा… – भारत संपर्क| Bigg Boss 19 Premiere LIVE Updates: इन 15 सितारों की हुई ‘बिग बॉस 19’ में… – भारत संपर्क| भव्य भजन संध्या में गूंजे बाबा रामदेव जी व आई माता के भजन — भारत संपर्क