जालिम दुनिया ने मिलने नहीं दिया तो प्रेमी ने कर ली खुदकुशी,…- भारत संपर्क

0
जालिम दुनिया ने मिलने नहीं दिया तो प्रेमी ने कर ली खुदकुशी,…- भारत संपर्क
प्रेमी

यकीनन इससे पहले आपने ऐसी टीनएज प्रेम स्टोरी या तो फिल्मों में देखी होगी या फिर किस्से- कहानियों में पढ़ी होगी, लेकिन बिलासपुर की पचपेढ़ी क्षेत्र में यह प्रेम कहानी सजीव हो गई । जब दुनिया ने मिलने नहीं दिया नहीं दिया तो फिर प्रेमी युगल ने मौत को गले लगा लिया। पहले प्रेमी ने खुदकुशी की और उसका बिछोह उसकी नाबालिग प्रेमिका को भी बर्दाश्त नहीं हुई तो उसने जान देने की कोशिश की। डॉक्टर ने बचा लिया तो क्या हुआ, उसने मौत के बाद अपने प्रेमी से मिलने का इरादा कर लिया था इसलिए उसने एक बार फिर से कोशिश की और इस बार वह कामयाब रही। हैरान कर देने वाली यह कहानी पचपेड़ी की है।

प्रेमिका

पचपेड़ी में रहने वाले युवक और युवती के परिजन रोजी मजदूरी करते हैं ।करीब 2 साल पहले रोजी मजदूरी करने दोनों के ही परिवार के लोग उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ ईंट भट्ठा गए थे। प्रतापगढ़ में रहने के दौरान युवक और युवती करीब आए और दोनों एक दूसरे से बेइंतहा मोहब्बत करने लगे। जब इसकी भनक दोनों के परिजनों को लगी तो उन्होंने पाबंदी लगा दी। युवक और युवती के परिजन दोनों को लेकर गांव आ गए । लेकिन लाख कोशिशो के बावजूद दोनों आपस में मिलते रहे। दोनों की जाति अलग-अलग होने से परिजन इस रिश्ते को मंजूरी नहीं दे रहे थे।

इसके बाद जुलाई महीने में अपने एक दोस्त के साथ यही प्रेमी जोड़ा मोटरसाइकिल में घर से भाग कर कहीं जा रहा था लेकिन रायपुर में उन्हें देखकर संदेह होने पर पुलिस ने रोक कर उनकी जांच की और फिर सच जाने के बाद युवक युवती और उसके दोस्त को उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया। यानी परिजनों के साथ अब समाज भी दोनों को मिलने नहीं देना चाह रहा था। हालांकि युवती की उम्र 14 और युवक की उम्र 15- 16 साल ही थी। अपनी प्रेमिका की जुदाई युवक सह नहीं पाया और उसने 13 जुलाई को अपने घर में तड़के 5:00 बजे साड़ी से फंदा बनाकर फांसी लगा ली और अपनी जान दे दी।

इधर दूसरे मोहल्ले में रहने वाली उसकी नाबालिग प्रेमिका को जैसे ही इसकी जानकारी हुई तो उसने भी कीटनाशक जहर पी लिया। परिजनों उसे किसी तरह अस्पताल ले कर गए, जहां इलाज के बाद उसे बचा लिया गया । लेकिन प्रेमी की मौत से नाबालिग लड़की बहुत दुखी रहती थी, और हर वक्त उदास रहती थी। और एक दिन उसे मौका भी मिल गया। जब उसके परिजन कहीं गए हुए थे तो उसने भी फांसी लगाकर अंततः अपनी जान दे दी। जीते जी दुनिया ने उन्हें मिलने नहीं दिया तो क्या हुआ, यही सोच कर 14 साल की किशोरी ने खुदकुशी कर ली कि शायद मौत उन्हें हमेशा के लिए मिला दे। अपने प्रेमी की मौत के बाद पहली कोशिश भले ही नाकाम रही लेकिन अगली कोशिश में किशोरी कामयाब हो गई। पूरे क्षेत्र में दोनों के प्यार के खूब चर्चे हैं और लोगों को शायद अब इस बात पर यकीन हो गया है कि यह दोनों ही एक दूसरे से सच्ची मोहब्बत करते थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ब्राजील: रियो डी जेनेरियो में पुलिस ऑपरेशन में 64 लोगों की मौत, UN ने बताया डरावना – भारत संपर्क| JEE Main 2026: बिना जेईई के अब 6 IITs देंगी दाखिला, जानें कैसे मिल सकता है…| छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव पर विशेष : धमतरी में 25 वर्षों में बदली महिलाओं और बच्चों की… – भारत संपर्क न्यूज़ …|   चोरी के आरोप में किशोर की बंधक बनाकर बेदम पिटाई, बर्बरता पूर्वक पीटने के बाद किशोर… – भारत संपर्क न्यूज़ …| Bigg Boss 19: अशनूर कौर-फरहाना भट्ट की लड़ाई में प्रणीत का डांस, घर संभालते हुए… – भारत संपर्क