शादी तय हुई तो एक्स बॉयफ्रेंड हुआ नाराज, रिश्ता तुड़वाने के लिए कर दी ऐसी श… – भारत संपर्क

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के फतेहगंज की एक छात्रा इन दिनों बेहद परेशान है. वजह है उसके ही कॉलेज का सीनियर, जिसने उसकी शादी पक्की होते ही उसे बदनाम करने की घिनौनी चाल चलनी शुरू कर दी. छात्रा बरेली के एक विश्वविद्यालय में पढ़ाई कर रही थी. वहीं उसका सीनियर बदायूं के आलमपुरा निवासी अमन भी पढ़ता था. दोनों में पहले दोस्ती हुई लेकिन अब वही दोस्ती इस लड़की के लिए मुसीबत बन गई.
छात्रा के भाई का आरोप है कि अमन ने उसकी बहन से नजदीकियां बढ़ाकर पहले उसके प्राइवेट फोटो हासिल किए. अब जब परिवार ने लड़की की शादी तय कर दी तो अमन नाराज हो गया. बॉयफ्रेंड ने फोटो से छेड़छाड़ कर उन्हें अश्लील बना दिया और छात्रा को धमकाने लगा कि अगर उसकी शादी कहीं और हुई तो वह ये फोटो वायरल कर देगा. आरोपी अमन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस जांच में जुट गई है.
मंगेतर को भेजे फोटो, दी मारने की भी धमकी
अमन ने छात्रा के मंगेतर को भी फोटो भेज दिए ताकि रिश्ता टूट जाए और लड़की की बदनामी हो जाए. शादी आठ नवंबर को होनी है. जिससे परिवार पहले ही तैयारियों में व्यस्त था. लेकिन अमन की हरकतों ने सबको तनाव में डाल दिया. छात्रा ने घर आकर भाई को पूरी बात बताई तो भाई के होश उड़ गए. अमन ना सिर्फ फोटो भेजकर बदनाम कर रहा है बल्कि छात्रा को जान से मारने की धमकी भी दे रहा है. अब पूरा परिवार डरा-सहमा हुआ है कि कहीं अमन कोई बड़ा कदम न उठा ले.
बारादरी थाने में दी तहरीर
आखिरकार तंग आकर छात्रा के भाई ने बरेली के बारादरी थाने में अमन के खिलाफ तहरीर दे दी. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. थाना पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा. वहीं फतेहगंज की इस छात्रा की शादी में अब महज कुछ दिन बचे हैं. परिवार उम्मीद कर रहा है कि पुलिस आरोपी अमन पर जल्द कार्रवाई करेगी ताकि लड़की की शादी बिना किसी डर और बदनामी के सही से हो सके.