शराब पीने के लिए पैसे नहीं दिए तो बदमाशों ने नाबालिग पर किया…- भारत संपर्क

नाबालिक किशोर अपने और अपने परिवार का खर्च चलाने के लिए गेराज में काम करता है, लेकिन इलाके के निठल्ले बदमाश उसके खून पसीने की कमाई से मुफ्त में शराब पीना चाहते हैं और ऐसा नहीं होने पर उन्हें गुस्सा भी आता है। सरकंडा थाना क्षेत्र में रहने वाला नाबालिग 9 तारीख की रात गैरेज से काम खत्म कर घर लौट रहा था। जब वह झगड़ा नाला के पास पहुंचा तो उसे आशुतोष साहू उर्फ़ शूटर और प्रकाश निर्मलकर ने रोका और शराब पीने के लिए पैसे मांगे। जब नाबालिग ने पैसे देने से मना कर दिया तो इन लोगों ने गाली गलौज करते हुए धारदार हथियार से उस पर हमला कर दिया। इसकी शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और घेराबंदी कर अटल आवास सरकंडा निवासी आशुतोष साहू उर्फ शूटर और प्रकाश निर्मलकर को गिरफ्तार किया।
error: Content is protected !!