शराब पीने के लिए पैसे नहीं दिए तो बदमाशों ने नाबालिग पर किया…- भारत संपर्क

0
शराब पीने के लिए पैसे नहीं दिए तो बदमाशों ने नाबालिग पर किया…- भारत संपर्क




शराब पीने के लिए पैसे नहीं दिए तो बदमाशों ने नाबालिग पर किया धारदार हथियार से हमला – S Bharat News























नाबालिक किशोर अपने और अपने परिवार का खर्च चलाने के लिए गेराज में काम करता है, लेकिन इलाके के निठल्ले बदमाश उसके खून पसीने की कमाई से मुफ्त में शराब पीना चाहते हैं और ऐसा नहीं होने पर उन्हें गुस्सा भी आता है। सरकंडा थाना क्षेत्र में रहने वाला नाबालिग 9 तारीख की रात गैरेज से काम खत्म कर घर लौट रहा था। जब वह झगड़ा नाला के पास पहुंचा तो उसे आशुतोष साहू उर्फ़ शूटर और प्रकाश निर्मलकर ने रोका और शराब पीने के लिए पैसे मांगे। जब नाबालिग ने पैसे देने से मना कर दिया तो इन लोगों ने गाली गलौज करते हुए धारदार हथियार से उस पर हमला कर दिया। इसकी शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और घेराबंदी कर अटल आवास सरकंडा निवासी आशुतोष साहू उर्फ शूटर और प्रकाश निर्मलकर को गिरफ्तार किया।


error: Content is protected !!




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सीरिया में इजराइल के बाद अमेरिका का सीक्रेट ऑपरेशन, इस संगठन के नेता और उसके बेटों को… – भारत संपर्क| जीरा Vs अजवाइन: दिखते हैं एक जैसे, पर पोषक तत्वों में बड़ा फर्क? कौन है ज्यादा…| Viral Video: ट्रैक्टर को बंदे ने जुगाड़ से बनाया रोड रोलर, सड़क पर कलाकारी देख हैरान…| NEET: वियतनाम में 4 लाख रुपये MBBS की Fees, जोहाे के संस्थापक श्रीधर वेम्बू ने…| जसप्रीत बुमराह ने हद कर दी, जडेजा-अंशुल भी कम नहीं, भारतीय गेंदबाजों ने कई … – भारत संपर्क